img-fluid

म.प्र. को रेमडेसिविर के 1 लाख इंजेक्शन, 180 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मिलेगी खेप

April 10, 2021

राहत ऑक्सीजन और इंजेक्शन की कमी से मिलेगी राहत
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना संक्रमण (Corona infection) की बढ़ती रफ्तार के साथ ही पूरे प्रदेश में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर के इंजेक्शन की कमी पडऩे लगी है। अधिक मांग होने के कारण मेडिकल दुकानों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश की जनता चिंता न करे। शीघ्र ही प्रदेश को रेमडेसिविर  के 1 लाख इंजेक्शन के डोज की बड़ी खेप मिल जाएगी। साथ ही 180 मीट्रिक टन ऑक्सीजन (Oxygen) भी उपलब्ध हो जाएगी। कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन  (Remedisvir Injection) बेहद आवश्यक होता है, लेकिन संक्रमण की रफ्तार बढऩे और बाजार में इंजेक्शन (Injection)की कमी के कारण हाहाकार मचा हुआ है। इन्दौर, भोपाल (Bhopal) जबलपुर सहित पूरे प्रदेश में इंजेक्शन को लेकर मारामारी चल रही है। इस बीच मध्यप्रदेश में रेमडेसिविर  (Remedisvir) और ऑक्सीजन (Oxygen) की खेप मिलने से बड़ी राहत मिलेगी।


मध्यप्रदेश में 4882 नए मामले, 23 लोगों की मौत
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नए मामलों में निरंतर वृद्धि देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 4882 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 23 लोगों की मौत (death) हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 03 लाख, 27 हजार, 220 और मृतकों की संख्या 4,136 हो गई है। राज्य में पहली बार नए संक्रमितों का आंकड़ा 4800 के पार पहुंचा है। इससे पहले यहां एक दिन में सर्वाधिक 4324 नए मामले एक दिन पहले यानी गुरुवार को सामने आए थे।

Share:

इंदौर का एक ऐसा हॉस्पिटल, जहां शव से चोरी होते हैं जेवर, यह है पूरा मामला

Sat Apr 10 , 2021
इंदौर । इंदौर के MTH हॉस्पिटल में उस वक्त जबरदस्त हंगामा मच गया, जब एक महिला के शव से जेवर चोरी हो गए. हॉस्पिटल स्टाफ (Hospital staff) पर एक के बाद कई आरोप लगना शुरू हुए. शोर-शराबा इतना बढ़ गया कि हॉस्पिटल के स्टाफ ने जेवर ये कहकर लौटा दिए कि ये कहीं कोने में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved