भोपाल । हाई सेफ्टी तकनीक से लैस मध्यप्रदेश सरकार का नया एयरकिंग बी-250 विमान सोमवार को अपनी पहली उड़ान भरेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश सरकार के इस नए विमान से पहली यात्रा तिरुपति बालाजी की करेंगे। शिवराज सिंह चौहान परिवार के साथ 16 नवम्बर की शाम को तिरुपति के लिए रवाना हो सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम उपचुनाव में मिली शानदार जीत के बाद अपने परिवार के साथ तिरुपति बालाजी के मंदिर में जाकर भगवान वेंकटेश की पूजा अर्चना करेंगे। पहले सीएम का कार्यक्रम 17 नवम्बर को तिरुपति जाने का था लेकिन अब कार्यक्रम में कुछ बदलाव किया गया है और वो 16 नवम्बर को ही देर शाम भोपाल से नए विमान से तिरुपति बालाजी की यात्रा करेंगे।
मध्यप्रदेश सरकार ने 60 करोड़ रुपये की कीमत से नया विमान एयरकिंग बी-250 खरीदा है। जिसमें पहली उड़ान सीएम शिवराज सिंह चौहान परिवार के साथ तिरुपति बालाजी के लिए भरेंगे। 60 करोड़ रुपये की कीमत का एयरकिंग बी-250 विमान अगस्त के महीने में भोपाल पहुंचा था और तब से स्टेट हैंगर में खड़ा हुआ था। एयरकिंग बी-250 विमान 7 सीटर विमान है और प्रदेश की सभी हवाई पट्टियों पर लैंड कर सकता है। तमाम खूबियों से लैस इस विमान की खरीदी कमलनाथ सरकार के दौरान की गई थी। कमलनाथ सरकार ने विमान को खरीदने की सारी औपचारिकताएं पूरी की थीं, लेकिन जब तक विमान आया तब तक कमलनाथ सरकार नहीं रही। अब सीएम शिवराज सिंह चौहान इस विमान से पहली उड़ान भरेंगे।(हि.स.)