भोपाल। मध्यप्रदेश में अब तक स्थानीय नेता प्रचार का जिम्मा संभाले हुए थे, लेकिन अब भाजपा के बड़े नेता मैदान में कूदेंगे। पहले चरण की 6 लोकसभा सीटों पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, जिनमें केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल कई सभाएं लेंगे।
पहले चरण में मध्य प्रदेश की शहडोल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला और सीधी सीट पर वोटिंग होनी है, ऐसे में भाजपा ने सभी सीटों पर प्रचार के लिए बड़े नेताओं की संभाओं का प्लान बनाया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 2 अप्रैल से प्रदेश में प्रचार तेज करेंगे।
नड्डा सबसे पहले उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल मंदिर में दर्शन करेंगे और उसके बाद जबलपुर में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होंगे। 3 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी खजुराहो लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगी, वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीधी लोकसभा सीट पर 6 अप्रैल को प्रचार करेंगे। इसके अलावा इन सीटों पर पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह समेत दूसरे कई बड़े नेताओं की प्रचार की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved