दिल्ली में अंतिम दर्शन, प्रधानमंत्री सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव (Former Union Minister Sharad Yadav) के पार्थिव शरीर को सुबह 10 बजे से अंतिम दर्शन (last visit) के लिए उनके दिल्ली (Delhi) स्थित आवास में रखा गया है । कल उनका अंतिम संस्कार मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के होशंगाबाद (Hoshangabad) स्थित उनके पैतृक गांव बंदाई (Bandai) में किया जाएगा।
75 वर्षीय शरद यादव के परिवार वालों ने बताया कि उन्हें किडनी की समस्या थी और वह डायलिसिस पर थे। उन्हें अचेत अवस्था में हॉस्पिटल लाया गया था। जांच के दौरान उनकी धडक़नें बंद हो चुकी थी। उनकी मौत की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देशभर के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके राजनीतिक साथी लालू यादव ने कहा कि वे यादव के निधन पर बेहद दुखी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved