img-fluid

म.प्र. के बजट में कोई नया कर नहीं

March 01, 2023

महिलाओं, बच्चियों के लिए 1 लाख 2000 करोड़

लाड़ली बहन के लिए 8 हजार करोड़, लाड़ली लक्ष्मी के लिए 229 करोड़ मंजूर

भोपाल। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Finance Minister Jagdish Deora) ने आज महाकाल का आह्वान करते हुए मध्यप्रदेश का बजट (budget of madhya pradesh) पेश किया, जिसमें कोई नया कर नहीं लगाया गया है। इसके पहले विपक्ष ने रसोई गैस सिलेंडर पर 50 रुपए बढ़ाए जाने का विरोध करते हुए हंगामा किया और सदन से बर्हिगमन कर दिया।


बजट को महिला सशक्तिकरण पर फोकस करते हुए सरकार ने  बजट में लाड़ली लाड़ली बहन के लिए 8 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया तो लाड़ली लक्ष्मी के लिए 229 करोड़, महिला स्व. सहायता समूह 660 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जिसके तहत मात्र 2 प्रतिशत के ब्याज पर 3 लाख तक का लोन दिया जाएगा। प्रधानमंत्री महिला सशक्तिकरण 427 करोड़, कुपोषण आहार के लिए 1000 करोड़, आंगनवाड़ी के लिए 584 करोड़ का प्रावधान किया गया।

डिफाल्टर किसानों का कर्ज सरकार भरेगी

भोपाल। बजट में सरकार ने किसान समाधान योजना के तहत डिफाल्टर किसानों का कर्जा भरने का प्रावधान किया गया है। इसके तहत प्रदेश के ऐसे 22 लाख किसानों को शामिल किया जाएगा, जिन्होंने कोरोना या बाढ़ के कारण बर्बाद हुई फसलों के चलते अपने ऋणों का भुगतान नहीं कर पाए हैं और डिफाल्टर घोषित किए गए।

  • फर्स्ट आने वाली बच्चियों को स्कूटी…
  • स्कूल लाने-लेजाने के लिए बस सुविधा
  • प्रदेश सरकार ने 15 किलोमीटर के दायरे में बच्चियों को स्कूल लाने-लेजाने के लिए बस सुविधा दिए जाने की घोषणा की, इसका खर्च सरकार उठाएगी। इस योजना के लिए सरकार द्वारा बजट में 1000 करोड़ का प्रावधान किया गया है और फस्र्ट आने वाली छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी।
  • मध्यप्रदेश के बजट में 1 लाख नई नियुक्तियां का प्रावधान
  • भोपाल। मध्यप्रदेश के बजट में सरकार ने 1 लाख नई नियुक्तियों के प्रावधान की घोषणा की है। इसके लिए सरकारी उपक्रमों में व्यवस्था की जाएगी।
  • खेल बजट ढाई गुना
  • मध्यप्रदेश के बजट में खेल को बजट को ढाई गुुना करते हुए 738 करोड़ का प्रावधान करते हुए खेल इंडिया की घोषणा की गई।
  • सीएम राइज स्कूल
  • प्रदेश में 370 सीएम राइज स्कूल शुरू हो चुके हैं, इनमें सुविधाओं के लिए 3203 करोड़ का प्रावधान किया गया।
  • मेडिकल के बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिन्दी में होगी
  • सरकार द्वारा मेडिकल की पढ़ाई हिन्दी में कराए जाने के बाद अब इंजीनियरिंग कालेजों में भी हिन्दी में पढ़ाई की घोषणा की है, इसके लिए पहले चरण में 6 कालेज चयनित किए गए हैं।
  • नई सीएम किसान कल्याण योजना लागू होगी
  •  बजट में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की घोषणा करते हुए इसके लिए 3200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
  • – फूलों और मछली की खेती पर सब्सिडी
  • – 2 साल में 17 हजार शिक्षकों की भर्ती
  • – 900 नए सीएम राइज स्कूल खुलेंगे

Share:

अब टेस्ट मैच के कारण पांच दिन तक यातायात का संताप

Wed Mar 1 , 2023
पुलिस ने तो एडवाइजरी जारी कर दी, रेसकोर्स रोड तो पूरी तरह बंधक, वहीं एमजी रोड, एबी रोड सहित अन्य क्षेत्रों के रहवासी होंगे परेशान इंदौर। बीच शहर के घने क्षेत्र में मौजूद होलकर स्टेडियम (Holkar Stadium) में जब भी कोई मैच होता है तो यातायात जाम से लेकर अन्य परेशानी जनता को भुगतना पड़ती […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved