भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की रणनीति तय हो चुकी है। भोपाल पहुंचे अमित शाह ने साफ कर दिया है कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे को आगे करके जहां चुनाव मैदान में जाएगी, वहीं चुनाव में प्रचार की कमान भी केंद्रीय नेतृत्व के हाथ में रहेगी।
मप्र में विधानसभा चुनाव की रणनीति केंद्रीय नेतृत्व खासकर गृहमंत्री अमित शाह ने अपने हाथ में ले रखी है। तय रणनीति के तहत पीएम मोदी और शाह ने अपने खास सिपहसालार केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और अश्विनी वैष्णव को मप्र का चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी बनाकर भेजा है। पार्टी सूत्र बताते हैं कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पिछले दिनों भोपाल का दौरा भी गृहमंत्री अमित शाह की बुधवार रात को हुई गोपनीय बैठक के चलते स्थगित हुआ था। गृहमंत्री शाह ने मप्र चुनाव से जुड़ी सभी कमेटियों को खुद फाइनल किया है। अभी तक इस तरह की कमेटियों को प्रदेश नेतृत्व ही फाइनल करता रहा है। जल्द ही मप्र भाजपा इन कमेटियों के पदाधिकारियों के नाम घोषित कर देगी। खास बात यह है कि केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को चुनाव अभियान समिति का संयोजक बनाना और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को फिलहाल चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी से दूर रखना भी हाईकमान की रणनीति का ही हिस्सा बताया जा रहा है।
रक्षाबंघन पर बहनों को तोहफा…
भाजपा भी देगी 500 रुपए में गैस टंकी, लाड़ली बहना के ढाई सौ रुपए भी और बढ़ेंगे
विधानसभा चुनाव जीतने के लिए भाजपा तैयारी में कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती है। लाड़ली बहना योजना लागू करने के बाद जिस तरह से प्रदेश की महिलाओं का रुझान भाजपा की तरफ बढ़ रहा है, ऐसे में भाजपा ने प्रदेश की महिलाओं को रक्षाबंधन पर एक और बड़ा तोहफा देने का खाका भी तैयार कर लिया है, जिसका मसौदा मुख्यमंत्री ने बैठक में शाह के सामने प्रस्तुत किया। माना जा रहा है कि रक्षाबंधन पर महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर या लाड़ली बहना योजना की राशि एक हजार से बढ़ाकर 1250 करने की घोषणा भी मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान कर सकते हैं।
विजय संकल्प यात्रा का रोडमैप तैयार… सितंबर में उज्जैन से हो सकती है शुरुआत
देश के गृहमंत्री अमित शाह की बैठक में कल विजय संकल्प यात्रा की रूपरेखा भी तय की गई। यह यात्रा सितंबर से उज्जैन से निकल सकती है। करीब चार घंटे चली बैठक में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत प्रदेश के अन्य दिग्गज नेताओं की चुनाव में भूमिका पर भी मंथन हुआ। यह भी तय हुआ कि कांग्रेस जो मुद्दे उठाती है, उनका आक्रामक तरीके से कैसे जवाब दिया जाए। प्रदेश में पांच जगह से निकलने वाली विजय संकल्प यात्रा का नेतृत्व केंद्रीय मंत्री करेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान इन यात्राओं के दौरान बड़े कार्यक्रमों में शामिल होंगे। बैठक में गृह मंत्री शाह के साथ भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, सहसंगठन महामंत्री शिवप्रकाश, चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, सहप्रभारी अश्विनी वैष्णव, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved