नई दिल्ली । देश और केरल (Kerala) के जाने-माने गीतकार और निर्देशक (Lyricist and director) एलेप्पी रंगनाथ (Alleppey Ranganath) का रविवार देर रात निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 73 वर्ष के थे। एलेप्पी रंगनाथ कोरोना की चपेट में आ गए थे और यहां के मेडिकल कॉलेज अस्पताल ( Medical College Hospital) में कोविड-19 (Covid-19) का इलाज चल रहा था।
रंगनाथ ने 42 नाटकों और 25 नृत्य नाटकों का निर्देशन किया। वह अलाप्पुझा वेजहप्रा कुंजुकुंजू भगवथर और गण भूषणम एमजी देवम्मल के छह बच्चों में सबसे बड़े थे। उन्होंने 19 साल की उम्र में कांजीरापल्ली पीपुल्स आर्ट्स क्लब के एक नाटक के लिए संगीत लिखा और संगीत तैयार किया था। रंगनाथ ने 1973 में आई फिल्म ‘जीसस’ के गीत होसन्ना के लिए पहली बार संगीत तैयार किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved