img-fluid

नाइजीरियाई में आलिशान गगनचुंबी इमारत ध्वस्त, 100 से अधिक लापता

November 02, 2021

लागोस। नाइजीरिया (Nigeria) की वाणिज्यिक राजधानी लागोस (LAGOS) में सोमवार को निर्माणाधीन (Under Construction) एक लग्जरी आवासीय गगनचुंबी इमारत ढह गई। इस हादसे के बाद 100 से ज्यादा लोग लापता है। बताया जा रह है कि श्रमिक बिल्डिंग के मलबे के निचे दब गए है। जानकारी के मुताबिक बचावकर्मियों (rescue workers) द्वारा एक शव बरामद किया गया था और कम से कम तीन घायल लोगों को सोमवार रात को बाहर निकाला गया था। बचावकर्मियों (rescue workers) ने जनरेटर से चलने वाली फ्लड लाइट (floodlights) का उपयोग कर मलबे का उत्खनन किया। निकाले गए शव को एक प्रतीक्षारत वैन (waiting van) में रखा गया, जबकि बचाए गए तीन लोगों को पास की एम्बुलेंस में ले जाया गया।


लागोस राज्य सरकार (Lagos state government) का कहना है कि इमारत में 22 मंजिलें थीं और अधिकारी यह आकलन कर रहे थे कि क्या आस-पास की इमारतों को कोई नुकसान हुआ है। सूत्रों के मुताबिक ढह गई इमारत निजी डेवलपर फोरस्कोर होम्स (private developer Fourscore Homes) द्वारा बनाए जा रहे तीन टावरों का हिस्सा थी। ग्राहकों के लिए कंपनी द्वारा एक ब्रोशर पेश किया गया था जिसमें, यह दावा किया गया था कि कंपनी “एक तनाव मुक्त जीवन शैली (a stress-free lifestyle) , एक होटल ” की पेशकश करेगी। यह ईमारत सबसे सस्ती इकाई 1.2 मिलियन डॉलर में बिक रही थी। यह अजीब था कि इस घटना के बाद फोरस्कोर होम्स (Fourscore Homes) और मुख्य भवन ठेकेदार से कोई संपर्क नहीं हो सका।

जानकारी के लिए बता दे कि अफ्रीका (Africa) के सबसे अधिक आबादी वाले देश नाइजीरिया में इमारतें गिरना अक्सर होता है, जहां नियमों को गलत तरीके से लागू किया जाता है और निर्माण सामग्री अक्सर घटिया होती है।

Share:

मप्रः सिकल सेल रोग की रोकथाम के लिए जन-जागरण जरूरी : राज्यपाल पटेल

Wed Nov 3 , 2021
– राजभवन में हुई अनुसूचित जाति, जनजाति विकास संबंधी बैठक भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि प्रदेश में सिकल सेल एनीमिया रोग की रोकथाम के लिए सभी स्तरों पर मिलकर कार्य किए जाएं। विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं को चिकित्सकों के माध्यम से सिकल सेल एनीमिया रोग की जानकारी दी जाए। उन्होंने सम्मेलन और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved