img-fluid

3.30 करोड़ रुपए में लॉन्च हुई लग्जरी कार, मिलेगी 316kmph की टॉप स्पीड

April 11, 2023

नई दिल्ली: मर्सिडीज ने इंडियन मार्केट में एक नई AMG कार लॉन्च की है. जर्मन ऑटो कंपनी ने 3.30 करोड़ रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर Mercedes-AMG GT 63 S E Performance को लॉन्च कर दिया है. AMG लाइनअप की ये सबसे पावरफुल कार है और इसमें जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे.

जीटी 63 एस ई परफॉर्मेंस में 4.0 लीटर ट्विन टर्बो वी8 इंजन की पावर का इस्तेमाल किया गया है. मर्सिडीज ने इस कार को ‘E’ नाम के साथ मार्केट में उतारा है जिसका मतलब है कि लेटेस्ट कार में इलेक्ट्रिक कार की खूबियां भी मिलेंगी. माइलेज बेहतर करने के लिए इसमें इलेक्ट्रिक मोटर की सपोर्ट मिलेगी.

मर्सिडीज एएमजी में डुअल-डिजिटल डिस्प्ले, कॉर्बन फाइबर इंसर्ट, एएमजी बैज, सीट में इंसर्ट और स्टीयरिंग व्हील से जुड़े ड्राइव-डॉयल सेलेक्टर जैसे फीचर्स मिलेंगे. नई कार के एक्सटीरियर को भी बदला गया है. इसमें नए बंपर, नए डिजाइन के अलॉय व्हील जैसी सुविधों के अलावा जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे.


मर्सिडीज की नई लग्जरी कार की परफॉर्मैंस की बात करें तो ये कार सिर्फ 2.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. इतना ही नहीं इसकी टॉप स्पीड 316 किलोमीटर प्रति घंटा है. रियर माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर को टू-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

ये एक AWD कार है और इंजन की पावर चारों पहियों तक जाती है. मर्सिडीज की नई एएमजी कार को केवल इलेक्टिक मोड पर चलाया जाए तो फुल चार्ज में 12 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है. वहीं, इलेक्ट्रिक मोड पर इसकी टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी.

Share:

World Cup 2023 से पहले BCCI खर्च करेगी 500 करोड़, फैंस की शिकायत के बाद उठाया कदम

Tue Apr 11 , 2023
नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस वक्त आईपीएल 2023 के आयोजन में व्यस्त है. बोर्ड की नजरें हालांकि सिर्फ आईपीएल पर ही नहीं हैं, बल्कि इस साल के सबसे बड़े टूर्नामेंट पर हैं. अक्टूबर-नवंबर में भारत में वनडे विश्व कप का आयोजन होना है. 12 साल बाद टूर्नामेंट भारत लौट रहा है और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved