नई दिल्ली । BMW ग्रुप ने iX फ्लो पेश की है जो एक बटन बदते ही अपना रंग बदल लेती है. इसके साथ इलेक्ट्रोफोरेट्रिक तकनीक दी गई है जिसमें कार का रंग काले से बदलकर सफेद या मिला-जुला किया जा सकता है, इसके अलावा सफेद रंग में इस कार की बॉडी पर लगे ग्राफिक्स भी बदले जा सकते हैं. नई iX फ्लो हाल में BMW द्वारा पेश की गई 2021 iX इलेक्ट्रिक SUV पर आधारित है. तापमान के हिसाब से इस कार का रंग भी हल्का हो जाता है जिससे केबिन में बढ़ने वाली गर्मी को बहुत कुछ कम किया जा सकता है.
रंग बदलने वाली तकनीक को IX फ्लो नाम दिया
BMW 1997 में शुरू हुई ई-इंक नामक कंपनी के साथ वाहनों की ऐप्लिकेशन के लिए काम कर रही है. ये कंपनी सोनी और अमेजॉन जैसे ब्रांड्स के लिए किंडल रीडर्स और कमर्शियल डिस्प्ले तकनीक मुहैया कराती है. BMW के लिए ई-इंक की ऐप्लिकेशन एक कवर पर काम करती है जो इस इलेक्ट्रिक SUV पर चढ़ा हुआ है. इस कवर में कई रंगों के पिगमेंट्स हैं जो तरह-तरह के रंग बदलते हैं. BMW ग्रुप डिजाइन के हेड एड्रियन वैन हूयडॉक्न ने कार का रंग बदलने वाली इस तकनीक को IX फ्लो नाम दिया है. हालांकि इसका प्रोडक्शन किया जाएगा या नहीं, इसकी पुख्ता जानकारी अभी नहीं मिली है.
एक चार्ज में चलेगी 521 किमी!
बिल्कुल नई BMW iX के साथ ब्रांड की पांचवीं जनरेशन पूरी तरह इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दी गई है जिसमें SUV के दोनों ऐक्सेल पर इलेक्ट्रिक मोटर्स दी गई हैं. इस कार के साथ 111.7 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है जो 240 किलोवाट जनरेट करता है, ये कुल 326 बीएचपी ताकत और 630 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. एक बार चार्ज करने के बाद इस SUV को 521 किमी तक चलाया जा सकता है. कार का केबिन बहुत लग्जरी रहा है और इसमें गियर बदलने के लिए रॉकेट स्विच मिला है. यहां स्प्लिट स्क्रन्स और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिला है. ये कार सिर्फ 6 सेकंड में ही 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा होने का दावा कंपनी ने किया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved