img-fluid

इंदौर से अयोध्या, काशी सहित 17 शहरों के लिए शुरू होंगी लक्जरी बसें

July 27, 2024

  • शर्तों में बदलाव के साथ फिर से जारी होंगे टेंडर, कई नए शहर भी जोड़े, चार माह में बसें शुरू होने की उम्मीद

इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर से देश के प्रमुख शहरों के लिए जल्द ही लक्जरी बस सेवा मिलेगी। इन बसों का संचालन अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (एआईसीटीएसएल) द्वारा किया जाएगा। बसों का संचालन इंदौर से अयोध्या, वाराणसी, दिल्ली सहित 17 शहरों के लिए किया जाएगा। एआईसीटीएसएल जल्द ही बसों के संचालन के टेंडर जारी करने जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि ये बसें तीन से चार माह में शुरू हो जाएंगी।

अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के उद्घाटन के पहले से एआईसीटीएसएल प्रबंधन इंदौर से अयोध्या सहित देश के प्रमुख शहरों में बसें चलाने के लिए प्रयास कर रहा है। इसके लिए दो बार टेंडर भी जारी हुए, लेकिन ऑपरेटर्स न मिल पाने के कारण बसें शुरू नहीं हो पाईं। इसे देखते हुए एआईसीटीएसएल ने टेंडर शर्तों में कुछ बदलाव के साथ ही कुछ नए शहरों को भी जोड़ते हुए बसें चलाने के लिए दोबारा टेंडर तैयार किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि कुछ ही दिनों में टेंडर जारी होंगे और तीन से चार माह में बसों का संचालन शुरू किया जाएगा।


कई शहरों के लिए पहली बार बस सेवा
एआईसीटीएसएल लंबे समय से इंटरस्टेट स्काय बसों का संचालन कर रहा है, लेकिन नए टेंडर में कई नए शहरों को पहली बार जोड़ा जा रहा है। इनमें अयोध्या, वाराणसी (काशी), दिल्ली, पुणे, राजकोट, रायपुर, कानपुर, कोटा, बांसवाड़ा, भुसावल और शहडोल प्रमुख हैं। इन बसों के शुरू होने से मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों के साथ ही इंदौर से यात्रियों को देश के प्रमुख राज्यों जैसे दिल्ली, उत्तरप्रदेश, गुजरात, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लिए बस सेवा मिल सकेगी।

दूरी के हिसाब से अलग सीटिंग
अधिकारियों ने बताया कि 17 शहरों के लिए कुल 42 बसें चलाई जाएंगी। ये बसें गंतव्य के पहले के सिर्फ कुछ ही स्थानों पर रुकेंगी, जिससे यह गंतव्य तक पहुंचने में अपेक्षाकृत कम समय लेंगी। ये बसें वातानुकूलित (एसी) होने के साथ ही अत्याधुनिक होंगी। बसों में यात्रियों की सुरक्षा के लिए जीपीएस, कैमरे, पैनिक बटन, फायर अलार्म जैसी कई सुविधाएं मौजूद होंगी। साथ ही ये बसें काफी आरामदायक भी होंगी। बसों में रूट की दूरी के हिसाब से सीटिंग भी होगी। जैसे सामान्य सीटिंग, सेमीस्लीपर सीटें और स्लीपर कैटेगरी की सीटें होंगी।

कुछ ही दिनों में जारी होंगे टेंडर, जल्द शुरू होंगी बसें
एआईसीटीएसएल द्वारा इंदौर से इंटरसिटी और इंटरस्टेट बसें चलाने के लिए पहले भी दो बार टेंडर जारी किए गए, लेकिन ऑपरेटर्स न मिल पाने के कारण बसों का संचालन शुरू नहीं हो पाया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देश पर अब दोबारा टेंडर शर्तों में कुछ बदलाव के साथ टेंडर तैयार किए गए हैं। इसका उद्देशय इंदौर से धार्मिक पर्यटकों के साथ ही यात्रियों को बेहतर सुविधा देना है। कुछ ही दिनों में टेंडर जारी किए जाएंगे। इसमें 17 शहरों के लिए 42 बसें चलाने की योजना है। टेंडर जारी होने के बाद जल्द ही बसों का संचालन शुरू करने की तैयारी है।

– मनोज पाठक, सीईओ, एआईसीटीएसएल

इन शहरों के लिए चलेंगी बसें
शहर बसों की संख्या
1. अयोध्या 2
2. वाराणसी 2
3 . दिल्ली 2
4. मुंबई 4
5. अहमदाबाद 4
6. पुणे 4
7. नीमच 4
8. राजकोट 2
9. रायपुर 2
10. कानपुर 2
11. जयपुर 2
12. ग्वालियर 2
13. कोटा 2
14. उदयपुर 2
15. बांसवाड़ा 2
16. भुसावल 2
17. शहडोल 2
(जानकारी एआईसीटीएसएल प्रबंधन के मुताबिक)

Share:

पार्षद से रेप पीडि़ता के समझौते की आहट सुनकर पुलिस भी हुई सुस्त...

Sat Jul 27 , 2024
इंदौर। भाजपा पार्षद (BJP Councillor) शानू उर्फ नितिन शर्मा (shaanoo urph nitin sharma) के खिलाफ बीते दिनों एक महिला (women) ने रैप का केस दर्ज करवाया था। कल इस मामले में कुछ खबरें सामने आईं, जिसमें दोनों पक्षों के बीच समझौते (settlement) की बात कही जाने लगी। इसके बाद पुलिस (Police) शानू की गिरफ्तारी को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved