नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर किस कदर ख़तरनाक होगी इसका अंदाज़ा इस बात से लगाइये कि जब कोरोना की पहली लहर आई थी तो वायरस 10 दिनों में लंग्स को खत्म कर देता था। दूसरी लहर में ये वक्त घट कर 5 से 7 दिन हो गया और ऐसा कहा जा रहा है कि तीसरी लहर में तो ये 2 से 3 दिन भी हो सकता है।
यानी तीसरी लहर में वायरस दो से तीन दिन में ही मरीज़ को गम्भीर हालत में पहुंचा देगा और डॉक्टरों को मरीजों का इलाज करने तक का भी टाइम नहीं देगा। अभी देश में जो नया आंध्रा वैरियंट मिल रहा है वो इतना ही खतरनाक बताया जा रहा है। ये वेरिएंट 2 से 3 दिन में ही मरीज को ICU Bed पर पहुंचा देता है और फिर कई मामलों में उनकी जान चली गई। यही नहीं ये बाकी वेरिएंट से 15 गुना ज्यादा संक्रामक और खतरनाक है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved