img-fluid

भारत के इन राज्यों में तेजी से फैल रहा Lumpy Virus, व्यापक टीकाकरण की सलाह

August 08, 2022

वाशिंगटन। भारत (India) में मवेशियों खासकर गोवंश में बड़े स्तर पर फैल रहे लंपी रोग (लंपी स्किन डिसीज-एलएसडी) (Lumpy Skin Disease – LSD) को रोकने के लिए प्रमुख भारतीय-अमेरिकी पशु चिकित्सक (Indian-American Veterinarian) ने बड़े स्तर पर टीकाकरण की सलाह (vaccination advice) दी है। एक वायरस की वजह से होने वाला लंपी रोग राजस्थान (Rajasthan), पंजाब (Punjab) और गुजरात (Gujarat) में गाय-भैंसों में तेजी से फैल रहा है। इससे हजारों मवेशी मर रहे हैं।

राजस्थान व गुजरात में तीन हजार मवेशी अब तक मर गए हैं, हजारों संक्रमित हैं। पंजाब में भी 400 से ज्यादा मवेशी मरने की सूचना है। संक्रमित मवेशियों में लंपी रोग लंबे समय तक बना रह सकता है। राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (राना) के कई सदस्यों ने राजस्थान में किसानों की मदद के लिए प्रयास शुरू किए हैं। इसी के तहत एसोसिएशन अध्यक्ष व भारतीय मूल के अमेरिकी पशुचिकित्सक रवि मोरारका ने रोग को फैलने और मवेशियों को बचाने के लिए कुछ सुझाव जारी किए।


मानसून में बढ़ा खतरा
मोरारका ने कहा कि मानसून इस रोग को बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है। राजस्थान में हालात बेहद खराब हैं। अगर बड़े स्तर पर गाय व दूसरे मवेशी संक्रमित हुए तो किसानों की आर्थिक स्थिति को काफी चोट पहुंचेगी।

बचाव के उपाय
– तत्काल बड़े स्तर पर टीकाकरण शुरू हो
– मवेशियों को एक से दूसरे जिले में ले जाना भी तुरंत बंद करें
– खून चूसने, संक्रमण फैलाने वाले मच्छर-मक्खियों से बचाएं
– संभव हो तो बाड़े के बाहर न निकालें
– बाड़ा भी साफ, सूखा व मच्छर-मक्खी रहित बनाए रखें
– रात के समय मवेशियों को एक से दूसरी जगह न ले जाएं
– चूने खासतौर पर बिना बुझे चूने या कास्टिक चूने से पशु की खाल पर परत बनाएं, इससे कीड़ों से बचाव होगा।

विश्व में फैला वायरस
टीकों व टीकाकरण के वैश्विक गठबंधन गावी के अनुसार लंपी रोग की वजह कैप्रीपॉक्स वायरस है। यह पूरी दुनिया में मवेशियों को परेशान करता है। खून चूसने वाले कीड़ों के जरिए एक से दूसरे मवेशी में फैलता है।

पहचानें संक्रमण
मवेशी की खाल पर गोल गांठें नजर आती हैं। वजन तेजी से घटता है, बुखार व मुंह पर छाले आते हैं। नाक व मुंह से लार भी ज्यादा बहती है। उसका दूध उत्पादन कम होने लगता है। गाय या भैंस का गर्भपात हो सकता है। रोग बढ़ने पर मवेशी की मौत हो जाती है।

Share:

ऋषभ पंत की इस हरकत से नाराज हुए रोहित शर्मा, मैदान पर ही लगा दी फटकार, देखें Video

Mon Aug 8 , 2022
लॉडरहिल (फ्लोरिडा)। भारतीय टीम (Indian team) ने विंडीज को चौथे टी20 मुकाबले में एकतरफा अंदाज में 59 रनों से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही रोहित ब्रिगेड ने टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. अब दोनों टीमों के बीच पांचवां एवं आखिरी मुकाबला फ्लोरिडा के लॉडरहिल (Lauderhill of Florida) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved