img-fluid

उड़ान के दौरान विमान को लगा जोरदार झटका, सात लोग घायल, एयरलाइन ने तस्वीरें और वीडियो कराई डिलीट

March 13, 2023

वॉशिंगटन (washington) । लुफ्थांसा एयरलाइन (lufthansa airline) के एक विमान (plane) को हवा में जोरदार झटका लगा, जिसके चलते विमान में सवार सात यात्री घायल हो गए। इसके बाद विमान की अमेरिका के वॉशिंगटन (washington) में इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing) करानी पड़ी। हैरानी की बात ये रही कि विमान से उतरने से पहले एयरलाइन ने सभी यात्रियों से घटना की तस्वीरें और वीडियो डिलीट करने को कहा। बता दें कि झटका लगने के बाद विमान में खाने पीने का सामान इधर उधर बिखर गया था। हालांकि इसके बावजूद विमान की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।


विमान में सवार एक यात्री ने बताया कि जब उन्हें घटना की तस्वीरें और वीडियो डिलीट करने को कहा गया तो वह इसे सुनकर हैरान रह गए। घटना एक मार्च की है, जब लुफ्थांसा एयरलाइन का विमान एयरबस ए330-300 अमेरिका के ऑस्टिन से फ्रैंकफर्ट जा रहा था। रास्ते में जब विमान करीब 37 हजार फीट की ऊंचाई पर था तो उसे कई झटके लगे। जिसके बाद विमान की अमेरिका के वॉशिंगटन स्थित डुलेस हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। झटकों के चलते विमान में सवार सात लोग घायल हो गए, जिन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

तस्वीरों में दिख रहा है कि झटकों के चलते विमान में खाने-पीने का सामान इधर उधर बिखरा हुआ है। विमान भी मामूली तौर पर क्षतिग्रस्त हुआ। यात्रियों को झटकों के चलते हल्की चोटें आई हैं। एक यात्री के कूल्हे की हड्डी भी टूट गई। विमान में सवार कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया कि विमान करीब 4 हजार फीट तक गिरा था, जिससे विमान में सवार यात्रियों को झटका लगा।

बता दें कि हवाई यात्रा के दौरान कई बार झटके महसूस किए जाते हैं। ये झटके जमीन और हवा के बीच मौजूद घर्षण के कारण, असमान भौगोलिक क्षेत्र या फिर मानवीय भूल की वजह से लगते हैं। झटके कितनी तेज लगेंगे यह जमीन पर चल रही हवा की गति पर निर्भर करता है।

Share:

पाकिस्तान में नवाज, इमरान से लेकर जरदारी ने रख लिए करोड़ों के सरकारी गिफ्ट

Mon Mar 13 , 2023
लाहोर (Lahore.)। पाकिस्तान में सरकारी गिफ्ट (Government gift in pakistan) एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार सिर्फ इमरान ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के और भी बड़े नेताओं ने भी भ्रष्टाचार और सत्ता का दुरुपयोग (corruption and abuse of power) किया। पाकिस्तान (pakistan) के बाकी नेताओं ने भी तोशाखाना में जमा गिफ्ट को बेहद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved