मुंबई. लंबे समय से फ्लॉप सीरीज और फिल्मों से परेशान चल रहा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स फिर पटरी पर लौटता दिख रहा है. सीरियस मैंन के बाद से प्लेटफॉर्म की छवि फिर बदली है और कहा जा सकता है कि सितारें भी बुलंद हो गए हैं. अपने उसी ट्रैक रिकॉर्ड को बरकरार रखने के लिए अब एक और नई फिल्म रिलीज होने वाली है. दिवाली के मौके पर अनुराग बसु फिल्म लूडो लेकर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर लूडो का ट्रेलर ट्रेंड कर गया है. फिल्म में अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, आदित्य रॉय कपूर, सान्या मल्होत्रा जैसी दमदार कास्ट काम कर रही है. ढाई मिनट के इस ट्रेलर ने एक कॉमेडी की एक ऐसी सुनामी ला दी है कि आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. इस फिल्म को बटरफ्लाई इफेक्ट से प्रेरित बताया जा रहा है. इसका मतलब ये है कि फिल्म का हर किरदार एक दूसरे से जुड़ा हुआ है, कभी ना कभी इन किरदारों की जिंदगी एक दूसरे से टकराएगी. ट्रेलर में दिखाया जा रहा है कि अभिषेक से लेकर राजकुमार तक, सभी की जिंदगी में अपनी खुद की समस्या हैं. किसी ने बच्ची का किडनैप किया है तो किसी को अपनी प्रेमिका के लिए जेल से एक अपराधी को भगाना है. ट्रेलर के हर फ्रेम में मनोरंजन का जबरदस्त तड़का देखने को मिल रहा है.
https://www.instagram.com/tv/CGhBPbZp_Ab/?utm_source=ig_embed
फिल्म में क्या खास?
वैसे इस फिल्म के जरिए अनुराग बसु भी लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि लूडो बनाने के बारे में वे कई सालों से सोच रहे थे. उनके दिमाग में ये कॉन्सेप्ट लंबे समय से चल रहा था. उन्होंने कहा था- फिल्म की कहानी सही मायनों में लूडो जैसी ही है. चार कहानिया साथ में चलेंगी. अब चार गोटियां भी हैं, वो कब किसे कांट देंगी किसी को नहीं पता. सब एक साथ जुड़ी हुई हैं. ये डॉर्क कॉमेडी है जिसमे रोमांस का तड़का भी लगाया गया है. लूडो 12 नंवबर को नेटफलिक्स पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म की सीधी टक्कर अक्षय की लक्ष्मी बॉम्ब से होगी जो 9 नवंबर को रिलीज हो रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved