• img-fluid

    Ludhiana Court explosion : NIA को सौंपी गई मामले की जांच, सीएम चन्नी बोले- विस्फोट के पीछे राष्ट्रविरोधी तत्व

  • December 23, 2021

    चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) में गुरुवार दोपहर को लुधियाना कोर्ट परिसर (Ludhiana Court Complex) में हुए विस्फोट (explosion)में दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल (other injured) हो गए। पुलिस (police)ने बताया कि विस्फोट लुधियाना में जिला एवं सत्र अदालत परिसर (court premises) की दूसरी मंजिल (second floor) पर स्थित एक शौचालय (toilet) में दोपहर करीब 12 बजकर 22 मिनट पर हुआ। इस घटना के बाद पूरे पंजाब में हाई अलर्ट जारी है। कोर्ट में विस्फोट की घटना पर केंद्रीय गृह मंत्रालय भी अलर्ट पर है। सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय (home Ministry) ने लुधियाना जिला न्यायालय परिसर (court premises) में विस्फोट पर पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है।

    चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा मामला

    अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) से पहले इस तरह की घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच NIA को सौंपने का फैसला लिया गया है। सार्वजनिक जगहों की सुरक्षा बढ़ाने का आदेश दिया गया है। इससे पहले बेअदबी के कई मामलों को देखते हुए धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था। इन घटनाओं को विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

    घटना पर बोलते हुए पंजाब सीएम चन्नी ने कहा, “पहले यहां बेअदबी के प्रयास किए गए। जब उसके बाद भी अशांति पैदा करने में सफलता नहीं मिल पाई तो अब ऐसी घटनाओं का सहारा लिया जा रहा है। जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहा है। इस तरह की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। सरकार सतर्क है और हम लोगों से भी अपील करते हैं कि वे सतर्क रहें।”

    पुलिस ने की इलाके की घेराबंदी 

    विस्फोट (explosion) के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान चलाया जा रहा है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस बीच, पूरे पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और पुलिस को सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा कड़ी करने का निर्देश दिया गया है।


    अदालत परिसर में कुछ ही लोग थे

    इलाके में धमाके की आवाज सुनकर कोर्ट के बाहर भीड़ जमा हो गई। मौके से आए एक वीडियो में छह मंजिला इमारत से धुंआ निकलता दिख रहा है। गुरुवार को वकीलों की हड़ताल थी और इसलिए विस्फोट के समय अदालत परिसर में कुछ ही लोग थे। बम विस्फोट से बाथरूम की दीवारें और खिड़की के शीशे भी टूट गए।

     

    Share:

    राम मंदिर ट्रस्ट की धनराशि का दुरूपयोग, सुप्रीम कोर्ट को जांच का आदेश देना चाहिए: प्रियंका गांधी

    Thu Dec 23 , 2021
    नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाड्रा ने अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट (Ram Mandir Trust) की धनराशि के दुरूपयोग (Misuse of funds) का आरोप लगाते हुए उच्चत्तम न्यायालय (Supreme Court) से जमीन अधिग्रहण तथा इसकी बिक्री की न्यायिक जांच के आदेश दिए जाने (Order Judicial Probe) की मांग (Demand) की है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved