नई दिल्ली । हस्तरेखा शास्त्र (palmistry) में हाथ की रेखाओं, पर्वत की स्थिति और उन पर बने शुभ-अशुभ निशान (good and bad sign) के जरिए भविष्य (Future) की तकरीबन हर छोटी-बड़ी घटना के बारे में पता चल जाता है. हर व्यक्ति धनवान (rich person) बनना चाहता है. कुछ लोगों को विरासत में खूब संपत्ति मिल जाती है तो कुछ अपनी मेहनत से धन कमाते हैं. वहीं कुछ ऐसे भाग्यवान लोग भी होते हैं जिन्हें अपनी जिंदगी में अचानक कहीं से बड़ा धन लाभ होता है और रातों-रात अमीर बन जाते हैं.
लकी लोगों के हाथ में बनता है ऐसा योग
हाथ में अंगूठे के पास मंगल क्षेत्र से निकलने वाली रेखाओं को राहु रेखा कहते हैं. ये एक से ज्यादा भी हो सकती हैं. वहीं हथेली के बीचों-बीच के हिस्से को राहु पर्वत कहते हैं.
– वैसे तो हाथ में राहु की रेखा का होना ही बहुत अशुभ होता है लेकिन यदि वे जीवन रेखा को न काटें तो डरने की बात नहीं होती है.
– राहु रेखा का होना भले ही अच्छा नहीं माना जाता है लेकिन हाथ में राहु पर्वत की अच्छी स्थिति बहुत लाभ कराती है. आमतौर पर राहु पर्वत विकसित नहीं होता है लेकिन जिन जातकों के हाथ में यह शुभ स्थिति हो वे लोग बहुत भाग्यशाली होते हैं. उन्हें खूब मान-सम्मान मिलता है.
– राहु पर्वत का विकसित होना व्यक्ति को धार्मिक भी बनाता है.
– जबकि राहु पर्वत का धंसा हुआ होना और भाग्य रेखा का राहु पर्वत पर आकर टूटना या खत्म होना व्यक्ति को बहुत बुरा जीवन जीने के लिए मजबूर करता है. ऐसे लोग भिखारी जैसी हालत में पहुंच जाते हैं.
– जबकि राहु पर्वत विकसित हो और उस पर भाग्य रेखा टूट जाए तो व्यक्ति को अपने जीवन में एक बार बड़ी और अप्रत्याशित सफलता मिलती है. हालांकि वे बुरी संगत और लत में फंसकर कमाया हुआ सब कुछ गंवा देते हैं.
– वहीं राहु पर्वत विकसित हो और इस पर स्वास्तिक, शंख जैसे शुभ निशान बनें तो ऐसे लोगों को हर काम में सफलता मिलती है और खूब पैसा भी कमाते हैं.
– राहु पर्वत पर नक्षत्र का निशान होना आदमी की किस्मत बदल देता है. ऐसे लोगों को जिंदगी में एक न एक बार इतना बड़ा धन लाभ होता है कि उनकी पूरी जिंदगी आराम से कट जाती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved