img-fluid

लखनऊ : बेटे ने होटल में खेला खूनी खेल, मां और 4 बहनों की ले ली जान

January 01, 2025

लखनऊ. उत्तर प्रदेश (UP) के लखनऊ (Lucknow) में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक होटल (hotel) से 4 बेटियों (4 Daughters) और उनकी मां (mother) की लाशें बरामद की गई हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि 4 बेटियों में से दो नाबालिग (two minors) हैं. जबकि, दो की उम्र भी 18 और 19 साल ही है. लखनऊ के होटल के अंदर हुई इन 5 हत्याओं से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि बेटे (Son) ने अपनी मां और 4 बहनों को मौत के घाट उतार दिया है. सूत्रों ने बताया कि कलाई और गर्दन पर पतले धारदार हथियार के निशान मिले हैं.



पुलिस के मुताबिक वारदात लखनऊ के नाका थानाक्षेत्र में हुई. आगरा का रहने वाला परिवार लखनऊ के होटल शरणजीत में रुका हुआ था. वारदात के बाद पुलिस ने बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. शुरुआती पड़ताल में पारिवारिक कलह की बात सामने आई है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतकों के नाम
1. आलिया (उम्र 9 वर्ष, बहन)
2. अल्शिया (उम्र 19 वर्ष, बहन)
3. अक्सा (उम्र 16 वर्ष, बहन)
4. रहमीन (उम्र 18 वर्ष, बहन)
5. अस्मा (मां)

पारिवारिक कलह बनी हत्याओं की वजह!
वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी का नाम अरशद (24) है. पुलिस की पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली है. उसने पुलिस को बताया है कि उसका परिवार से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके कारण ही उसने वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी अरशद मूल रूप से आगरा के इस्लाम नगर, तेहड़ी बगिया, कुबेरपुर का रहने वाला है.

Share:

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में बुमराह को बनाया कप्तान, कमिंस को नहीं मिली जगह

Wed Jan 1 , 2025
नई दिल्ली। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) (Cricket Australia- CA) ने मंगलवार को टेस्ट टीम ऑफ द ईयर (Test Team Of the Year) का एलान किया। इस टीम का कप्तान (Team captain) भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Indian fast bowler Jasprit Bumrah) को बनाया गया है। हैरानी की बात ये है कि टीम में पैट कमिंस को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved