img-fluid

स्‍कूल वैन ड्राइवर एक हफ्ते से कर रहा था बच्ची के साथ छेड़छाड़, टीवी पर कोलकाता की घटना सुन मां से की शिकायत

August 24, 2024

लखनऊ । लखनऊ (Lucknow) के राजेंद्रनगर स्थित एक स्कूल (School) में पढ़ने वाली कक्षा दो की छात्रा (Student) के वैन चालक (Van driver) ने छेड़छाड़ (molestation) की। मासूम ने घर आकर माता-पिता से उसके साथ की गई गलत हरकत की शिकायत की। अभिभावक बच्ची को लेकर बाजारखाला कोतवाली पहुंचे और आरोपी ड्राइवर के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

निजी वैन ड्राइवर करीब एक हफ्ते से बच्ची के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। पहले तो बच्ची ड्राइवर अंकल की हरकतें नहीं समझ पाई। पर, कोलकाता में डॉक्टर से रेप की घटना चैनलों पर देखने के बाद छात्रा ने मां को ड्राइवर की करतूत के बारे में बताया। बेटी की आपबीती सुन कर मां भी सन्न रह गई।

सबको छोड़ने के बाद करते थे गंदी हरकत
बाजारखाला निवासी कक्षा दो की छात्रा वैन से स्कूल जाती है। पीड़िता ने मां को बताया कि स्कूल से घर आते वक्त ड्राइवर अंकल सबको पहले छोड़ देते हैं। जिसके बाद मुझे घर छोड़ते हैं। अकेले होने पर वह गंदी हरकत करते हैं। मैंने कई बार मना किया। पर, वह डांट कर चुप करा देते हैं। यह कहते हुए बच्ची मां के सामने रो पड़ी। इंस्पेक्टर बाजारखाला संतोष आर्या ने बताया कि शुक्रवार को बच्ची को लेकर परिवार वाले कोतवाली आए थे। जिन्होंने ड्राइवर के खिलाफ तहरीर दी है। इंस्पेक्टर ने बताया कि राजाजीपुरम निवासी वैन ड्राइवर ऋषि निगम को गिरफ्तार करते हुए छेड़छाड़ और पोक्सो एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं,तेलीबाग घर के सामने शराब पीने का विरोध करने पर राजा, नानू, कुल्हड, सागर थापा और सोनू ने एक महिला से गाली गलौज की थी। 18 अगस्त को भी पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की थी। पुलिस जांच कर रही है।


बच्चों के प्रति यौन हिंसा पर बढ़ी चिंता
सेफ सोसाइटी, एनएसीजी-ईवीएसी व यूपी -फोर्सेस की ओर से शुक्रवार को फैजाबाद रोड स्थित एक होटल में ‘बाल अधिकार और हम’ विषय पर राज्य स्तरीय कार्यशाला हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश राज्य बाल संरक्षण आयोग की सदस्य शूचिता चतुर्वेदी और शिक्षा विभाग के उप निदेशक विवेक नौटियाल मौजूद रहे। विनोबा सेवा आश्रम के संस्थापक रमेश भाई व एहसास संस्था की संस्थापक शची सिंह ने बच्चों के साथ बढ़ती यौन हिंसा पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यौन हिंसा पर नियंत्रण के लिए प्रभावी उपाय जरूरी है। सरकारी विभागों को संवेदनशील बनाए जाने के साथ ही इस काम में कारपोरेट का भी सहयोग लिया जाना चाहिए।

कोलकाता कांड के बाद सतर्क हुई बच्ची
बाजारखाला निवासी अभिभावक बोले, ड्राइवर के भरोसे पर बेटी को स्कूल भेजते थे। करीब दो महीने पहले ही ऋषि की वैन लगवाई थी। पर, हमें नहीं पता था कि ड्राइवर बेटी के साथ ऐसी हरकत करेगा। मां ने बताया कि हाल के दिनों में कोलकाता में रेप और बांग्लादेश में महिलाओं पर हुए यौनाचार के बारे में बेटी ने टीवी पर बातें सुनी थीं। जिसके बाद उसे धीरे-धीरे ड्राइवर के बैड टच करने का पता चला। उसके विरोध करने पर चालक अक्सर उसे डांटकर चुप करा देता था। यह बात बच्ची ने रोते हुए बताई। मां के मुताबिक बच्ची करीब एक हफ्ते तक सबकुछ सहती रही। पर, हमें पता हीं नहीं चला।

Share:

विचाराधीन कैदियों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, नए कानून के तहत रिहा करने का आदेश

Sat Aug 24 , 2024
नई दिल्‍ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)ने देशभर कीजेलों में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(Indian Civil Defence Code) की धारा 479 को लागू करने का आदेश(Order) दिया है। इसके तहत विचाराधीन कैदियों(under trial prisoners) को लाभ मिलेगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पहली बार अपराध करने वाले कैदियों ने अगर एक तिहाई सजा पूरी कर ली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved