• img-fluid

    लखनऊ: संदिग्ध आरोपियों के पास से महंगी कैलिफोर्नियम बरामद, कीमत जानकर हो जाऐंगे हैरान

  • May 29, 2021

     

    लखनऊ। राजधानी लखनऊ (Lucknow) के गाजीपुर पुलिस (Ghazipur Police) ने 8 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो दुनिया के सबसे महंगे रेडियो एक्टिव पदार्थ कैलिफोर्नियम (Californiam) बता कर एक धातु बेचने की कोशिश कर रहे थे. गिरफ्तार आरोपी 1.20 लाख रुपये पहले ही पीड़ित से वसूल कर चुके हैं. लखनऊ के गाजीपुर इलाके के एके राय ने शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें कहा गया कि मूल रूप से पश्चिम बंगाल (West Bengal) और फिलहाल लखनऊ (Lucknow) के कृष्णानगर इलाके में रहने वाला अभिषेक चक्रवर्ती उसको एक पदार्थ बेचने की कोशिश कर रहा है, जिसको कैलिफोर्नियम बताया गया है. आरोपियों ने पूछताछ में उस पदार्थ का नाम कैलिफोर्नियम बताया है. इसकी बाजार में कीमत 177 करोड़ रुपए प्रति ग्राम बताई जा रही है.

    बता दें कि कैलिफोर्नियम का इस्तेमाल सोने (Gold), चांदी (Silver) की खदानों और बारूदी सुरंगों का पता लगाने में भी होता है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 340 ग्राम संदिग्ध कैलिफोर्नियम पदार्थ भी बरामद किया है. इस पदार्थ को परीक्षण के लिए आईआईटी कानपुर भेजा जा रहा है जिससे यह तस्दीक हो सके कि यह पदार्थ वास्तविकता में क्या है. थाना गाजीपुर के इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्रा ने बताया कि चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन में तस्करों के आने की जानकारी मिली. तभी चौराहे पर आ रही सफेद रंग की कार को रोका गया.


    कार में 8 आरोपियों के साथ 340 ग्राम रेडियो एक्टिव पदार्थ बरामद किया गया. आरोपियों ने पूछताछ में उस पदार्थ का नाम कैलिफोर्नियम बताया है. इंस्पेक्टर के मुताबिक अभिषेक चक्रवर्ती पहले भी कई लोगों को ठग चुका है और इस तरह की ठगी के मामले पश्चिम बंगाल में भी कर चुका है. गिरफ्तार आरोपी अभिषेक के फैले नेटवर्क की पड़ताल में लखनऊ पुलिस जुट गई है. बताया जा रहा है कि अभिषेक इंटरनेट के जरिए भी लोगों को झांसे में लेकर इस तरह के पदार्थ बेचने की कोशिश करता है और झांसा देकर लोगों को ठगता है.

    Share:

    जापान में कोरोना के कारण लगाई 20 जून तक Emergency

    Sat May 29 , 2021
    टोक्यो। जापान (Japan) में कोरोना के कारण लगाई गई इमरजेंसी को 20 जून तक बढ़ा दिया गया है। जापान में होनेवाले ओलंपिक का आयोजन सुरक्षित तरीके से किया जाए। इसके मद्देनजर जापान (Japan)  में इमरजेंसी (Emergency) बढ़ाई गई है। आयोजकों का कहना है कि वह अब इस बात पर निर्णय लेंगे कि स्थानीय प्रशंसकों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved