img-fluid

Lucknow : भाजपा सांसद के बेटे ने खुद पर ही चलवाई थी गोली, साले ने पूछताछ में कबूला

March 03, 2021

लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद कौशल किशोर (Kaushal Kishore) के बेटे आयुष किशोर(Ayush Kishore) पर फायरिंग मामले (Firing Case) में बड़ा खुलासा हुआ है। आयुष किशोर ने अपने साले से खुद पर गोली चलवाई थी। पांच लोगों को फंसाने के लिए यह साजिश रची थी। पुलिस पूछताछ (Police Investigation)में आयुष के साले ने इस बात को कबूल किया है।


हिरासत में लिए आयुष के साले आदर्श ने पुलिस पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं। उसने बताया कि भाजपा सांसद (BJP MP) के बेटे आयुष ने खुद पर गोली चलवाई है। आयुष ने कुछ लोगों को फंसाने के लिए यह साजिश रची थी।

पुलिस कमिश्रनर (Police Commissioner) ने बताया कि आयुष ने अपनी मर्जी से शादी की है। वह सांसद कौशल किशोर से अलग रहता है। उसने कुछ लोगों को फंसाने के लिए अपने साले से खुद पर गोली चलवाई। अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।

आपको बता दें कि मंगलवार देर रात राजधानी लखनऊ (Capital Lucknow) स्थित छठे मिल के पास बदमाशों ने भाजपा सांसद के बेटे आयुष को सीने में गोली मार दी गई। जिससे वह घायल हो गया। आयुष की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। रात लगभग 2:30 बजे आयुष को छठे मिल पर गश्त कर रहे पुलिस वालों ने देखा तो उठाकर ट्रामा सेंटर (Trauma Centre) लाए।

मंगलवार देर रात भाजपा सांसद का बेटा आयुष गाड़ी से निकला था। छठे मिल पर गाड़ी रोकी तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसपर फायरिंग (Firing) कर दी। गोली लगने से आयुष घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलने पर सांसद कौशल किशोर व पुलिस के आला अधिकारी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे थे। जिसके बाद जांच की गई और चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

Share:

इस वजह से किसानों को नहीं मिले 6000 रुपये, अब करना होगा ये काम

Wed Mar 3 , 2021
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi scheme) के तहत सरकार की ओर से देश (Desh) के किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। बता दें कि इस योजना का लाभ लेने के लिए 1 दिसंबर 2019 से आधार जरूरी हो गया है। इसके अलावा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved