डेस्क। ज्योतिष (Astrology) में राशियों के आधार पर भविष्यफल बताया जाता है तो अंकशास्त्र (Ank Shastra) में 1 से 9 तक के मूलांक के जरिए भविष्यफल बताया जाता है. व्यक्ति के जन्म की तारीख का जोड़ ही उसका मूलांक (Mulank) होता है. यानी कि ऐसे लोग जिनका जन्म 3, 12 या 21 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 3 होगा. 12 तारीख के अंकों 1 और 2 को जोड़ने का योग 3 आता है, वैसे ही 21 तारीख में जन्मे जातकों का मूलांक भी 3 होगा. जानते हैं किन मूलांक वालों के लिए अगस्त महीने का दूसरा पखवाड़ा खुशियों की सौगात लेकर आया है.
मूलांक 3 : किसी भी महीने की 3, 12 और 21 तारीखों में जन्मे जातकों को यह समय करियर में बहुत लाभ कराएगा. कारोबारियों को बड़ा धन-लाभ भी हो सकता है. यात्रा के योग बन सकते हैं. आखिरी हफ्ते में रुके हुए काम बन सकते हैं. हालांकि इस दौरान अपनी सेहत का ख्याल रखें.
मूलांक 5 : 5, 14 और 23 तारीख को जन्मे लोग इस समय पॉजिटिव एनर्जी और उत्साह से लबरेज रहेंगे. उनका यह रवैया उन्हें नौकरी-व्यापार में लाभ कराएगा. साथ ही किस्मत उन्हें ऐसे लोगों से मिला सकती है, जो उन्हें भविष्य में बहुत काम आएंगे. पुराने दोस्तों से मुलाकात नई ऊर्जा से भर देगी. निवेश के लिए भी अच्छा समय है.
मूलांक 6 : 6, 15 और 24 तारीख को जन्मे जातकों के लिए यह समय करियर के मामले में बहुत अनुकूल और आसान रहेगा. उन्हें तरक्की करने के मौके मिलेंगे. रुके हुए काम बनने लगेंगे. ऑफिशियल टूर हो सकता है, जो लाभदायी साबित होगा. घर-परिवार में भी खुशहाली रहेगी.
मूलांक 9 : किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को जन्मे लोगों को नौकरी में नई जिम्मेदारी मिल सकती है और व्यापारियों को कोई ऑर्डर मिल सकता है. कुल मिलाकर यह समय काम बढ़ाने वाला लेकिन सफलता देने वाला भी रहेगा. आपकी मेहनत आर्थिक लाभ भी कराएगी. अपनी वाणी और सेहत का ख्याल जरूर रखें.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved