मुम्बई। देशी बहुराष्ट्रीय इंजीनियरिंग एवं निर्माण क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के बिजली पारेषण और वितरण कारोबार को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार से ‘बड़े ठेके प्राप्त हुए हैं।
लार्सन एंड टुब्रो ने शेयर बाजारों को सोमवार को भेजी सूचना में कहा कि कोंकण रेलवे निगम लिमिटेड से उधमपुर श्रीनगर बारामूला रेल संपर्क परियोजना के कटरा धरम खंड में दो सुरंगों में इलेक्ट्रिल और मैकेनिकल प्रणाली लगाने का ठेके के अलावा कंपनी को ओेमान में तीन ग्रिड स्टेशनों को जोड़ने वाली 400 केवी की ओवरहेड लाइन के निर्माण का ठेका भी मिला है। साथ ही कंपनी की बिजली पारेषण एवं वितरण कारोबार को तेलंगाना की एक प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजना में पारेषण लाइन और सबस्टेशनों की स्थापना का ठेका मिला है।
उल्लेखनीय है कि कंपनी ने इन अनुबंधों का मूल्य नहीं बताया है, लेकिन परियोजना वर्गीकरण के अनुसार 2,500 करोड़ से 5,000 करोड़ रुपये मूल्य के ठेके ‘बड़े ऑर्डर’ की श्रेणी में आते हैं।| (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved