• img-fluid

    एलएंडटी को घरेलू बाजार घर बाजार में विभिन्न क्षेत्रों से कई ठेके मिले हुए

  • October 21, 2020

    मुम्बई। बुनियादी संरचना और यांत्रिकी क्षेत्र की भारतीय, बहुराष्ट्रीय कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को घरेलू बाजार में विभिन्न क्षेत्रों से कई ठेके मिले।

    एलएंडटी ने बुधवार को शेयर बाजार की फाइलिंग में बताया कि ये ठेके ‘बड़ी’ श्रेणी के हैं। कंपनी ने कहा, एलएंडटी की निर्माण इकाई को मुम्बई में एक कार्यालय व एक आवासीय परियोजना तैयार करने के लिये ठेका मिला है। कारखाना इकाई को मुम्बई में भंडारण रसद पार्क के डिजायन व निर्माण के लिये भी ठेका मिला है।

    इसके साथ ही कारखाना इकाई को ओडिशा में चार हजार टन प्रति दिन की क्षमता वाले क्लिंकर संयंत्र का निर्माण करने का भी ठेका मिला है।

    कंपनी ने कहा कि उसके जल एवं अपशिष्ट शोधन व्यवसाय को पंजाब वाटर सप्लाय एंड सीवरेज बोर्ड से पाटियाला शहर में जलापूर्ति परियोजना तैयार करने का ठठेका मिला है। इस इकाई को गुजरात वाटर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड से नावडा-चावंड जल संचरण पाइपलाइन परियोजना के डिजाइन, निर्माण और संचालन का भी ठेका मिला है।

    इसके अलावा, बेंगलुरू वाटर सप्लाय एंड सीवरेज बोर्ड से जमीनी स्तर के जलाशयों के निर्माण का भी ठेका प्राप्त हुआ है।

    उल्लेखनीय है कि कंपनी ने ठेके की राशि का विवरण नहीं दिया लेकिन, बड़ी श्रेणी के ठेके 2,500 करोड़ रुपये से पांच हजार करोड़ रुपये तक के होते हैं। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    तहसील कार्यालय कर्मचारी को सरेराह लूटा-पीटा और बदमाश हो गए फरार

    Wed Oct 21 , 2020
    ईटखेड़ी थाना इलाके में हुई बड़ी वादरात, रात भर में दो स्थानों पर बेच दी लूटी हुई बाइक भोपाल। बैरसिया तहसील के एक कर्मचारी को कल शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने सरेराह रोका,बदमाशों ने पहले तो उनकी जमकर धुनाई की और बाद में बाइक छीनकर फरार हो गए। वारदात से पूर्व बदमाशों ने दो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved