img-fluid

LS Elections: कांग्रेस आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की तीसरी सूची, 40 नाम तय

March 20, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। कांग्रेस (Congress) की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) (Central Election Committee (CEC)) की आज फिर बैठक होगी, जिसमें मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), राजस्थान (Rajasthan) और गुजरात (Gujarat) की 45 सीटों (45 seats) के लिए उम्मीदवारों के नाम पर दोबारा विचार-विमर्श होगा। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में उम्मीदवारों के मंथन में जुटी कांग्रेस की सीईसी ने मंगलवार को 11 राज्यों की करीब 85 लोकसभा सीटों पर चर्चा की, लेकिन केवल 40 सीटों पर ही बात बन पाई। पार्टी इन नामों की घोषणा आज कर सकती है।


यह कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी सूची होगी। अब तक कांग्रेस पार्टी दो चरणों में 82 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है। पहली सूची में पार्टी ने 39 और दूसरी सूची में 43 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) आज दोबारा मध्य प्रदेश की 15, राजस्थान की 15 और गुजरात की 15 सीटों पर मंथन करेगी। मंगलवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम की विधानसभा सीटों को लेकर भी चर्चा की गई। इसमें सिक्किम विधानसभा की 18 सीटों पर बात बन गई है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल की 42 में से 8 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं। पार्टी ने बंगाल से कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी के टिकट पर भी सहमति बना ली है।

अब तक 82 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान
मंगलवार की बैठक में पश्चिम बंगाल, अंडमान निकोबार, पुडुचेरी, कर्नाटक, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान के उम्मीदवारों को लेकर भी केंद्रीय चुनाव समिति ने आरंभिक चर्चा की है।

Share:

वायुसेना का कमाल, एक और नेशनल हाईवे पर लैंड सुपरसोनिक लड़ाकू जेट; इमरजेंसी में आएगा काम

Wed Mar 20 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने मंगलवार को फिर एक बार कमाल (amazing)कर दिया। वायुसेना ने आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में (in Bapatla district)एक नेशनल हाईवे पर ‘आपातकालीन लैंडिंग सुविधा’ (‘Emergency landing facility’) वाली हवाई पट्टी पर विमान उतारा। यह पराक्रम वायु सेना और असैन्य एजेंसियों के बीच उच्च […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved