• img-fluid

    LS Elections: चौथे चरण में संवीक्षा के बाद मप्र की 8 सीटों पर 90 अभ्यर्थी, 11 के नामांकन निरस्त

  • April 27, 2024

    भोपाल (Bhopal)। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार चौथे चरण के लिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आठ लोकसभा संसदीय क्षेत्रों (Eight Lok Sabha parliamentary constituencies) में प्राप्त नाम निर्देशन-पत्रों की शुक्रवार को संवीक्षा की गई। संवीक्षा के दौरान 90 अभ्यर्थियों (90 candidates) के नाम निर्देशन-पत्र विधिमान्य पाए गए, जबकि कुल 11 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन-पत्र संवीक्षा उपरांत विधिनुरूप नहीं होने के कारण अस्वीकृत किये गये। यह जानकारी प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने दी।


    उन्होंने बताया कि बताया है कि लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में मध्य प्रदेश के आठ संसदीय क्षेत्रों में मतदान होना है। इस चरण के लिए संवीक्षा के बाद 90 उम्मीदवार चुनावी मैदान में शेष बचे हैं। उन्होंने बताया कि चौथे चरण में लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-21 देवास (अजा) में नौ अभ्यर्थी, क्रमांक-22 उज्जैन (अजा) में नौ अभ्यर्थी, क्रमांक-23 मंदसौर में आठ अभ्यर्थी, क्रमांक-24 रतलाम (अजजा) में 13 अभ्यर्थी, क्रमांक-25 धार (अजजा) में आठ अभ्यर्थी, क्रमांक-26 इंदौर में 23 अभ्यर्थी, क्रमांक-27 खरगोन (अजजा) में छह अभ्यर्थी एवं क्रमांक-28 खण्डवा में 14 अभ्यर्थी के नाम निर्देशन-पत्र संवीक्षा के बाद विधिमान्य पाये गये।

    उन्होंने बताया कि शुक्रवार को संवीक्षा में लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-22 उज्जैन (अजा), क्रमांक-23 मंदसौर, क्रमांक-24 रतलाम (अजजा) एवं क्रमांक-25 धार (अजजा) में दो-दो अभ्यर्थी एवं क्रमांक-26 इंदौर में तीन अभ्यर्थी संवीक्षा उपरांत विधिनुरूप न होने के कारण अस्वीकृत किये गये।

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये अभ्यर्थियों के शपथ पत्र एवं अन्य जानकारियां भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट की लिंक https://affidavit.eci.gov.in/ पर देखी जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि नाम निर्देशन पत्र भर चुके प्रत्याशी सोमवार, 29 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। चौथे चरण के लिए सोमवार, 13 मई को मतदान होगा। सभी चरणों में हुये मतदान की मतगणना मंगलवार, चार जून को होगी।

    Share:

    लोकसभा चुनाव : मप्र की 6 सीटों पर 58 फीसदी से ज्यादा मतदान, पिछली बार से 9% कम

    Sat Apr 27 , 2024
    भोपाल (Bhopal)। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के दूसरे चरण (second phase) में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की छह लोकसभा सीटों (Six Lok Sabha seats) पर शुक्रवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। इनमें सतना, रीवा, दमोह, खजुराहो, टीकमगढ़ और होशंगाबाद शामिल है। रात 11 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, इन सीटों पर 58 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved