• img-fluid

    LS Election: 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान शुरू, पीएम मोदी ने मतदाताओं से की अपील

  • April 19, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक महोत्सव की शुरुआत आज हो गई है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण (Lok Sabha Election 2024 Phase 1) में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों (21 states and union territories) की 102 सीटों (102 seats) पर आज मतदान (Voting) चल रहा है। कुल संसदीय क्षेत्रों के 19 फीसदी सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। 44 दिनों की लोकतांत्रिक यात्रा एक जून तक चलेगी। चार जून को नतीजे घोषित होंगे। अरुणाचल प्रदेश व सिक्किम में विधानसभा की 92 सीटों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं।


    पीएम मोदी ने कहा- लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव की शुरुआत, हर वोट कीमती
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आज से शुरू हो रहा है! लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इन सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार वोट देने जा रहे अपने युवा साथियों से मेरी यह विशेष अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान करें। लोकतंत्र में हर वोट कीमती है और हर आवाज का महत्त्व है!

    मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, ‘मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा विश्वास है…वो पिछले 44 साल के इतिहास के सबसे बड़े गवाह हैं और मुझे उम्मीद है कि वे सच्चाई का साथ देंगे।’ छिंदवाड़ा सीट से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ चुनाव मैदान में हैं। उनका मुकाबला भाजपा के विवेक बंटी साहू से है।

    अमित शाह ने मतदाताओं से की मतदान की अपील
    केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर साझा पोस्ट में लिखा, ‘मतदान के दिन मैं पहली बार वोट करने जा रहे सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में मतदान करें और अपने वोट से एक ऐसी सरकार बनाएं, जो आपको विश्वस्तरीय शिक्षा और उज्जवल भविष्य के लिए अवसर मुहैया कराए। साथ ही अन्य लोगों को भी वोट करने के लिए प्रेरित करें।’

    एक अन्य ट्वीट में अमित शाह ने लोगों से वोट की अपील करते हुए लिखा कि आपका एक वोट देश को सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर बना सकता है। अमित शाह ने लिखा कि ‘आपका वोट न सिर्फ लोकसभा या उम्मीदवार की किस्मत ही तय नहीं करता है बल्कि देश के भविष्य को भी बनाता है। मेरी अपील है कि एक मजबूत और निर्णायक नेतृत्व को चुने, जिसने देश को भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण से मुक्त करने का समर्पण दिखाया है। एक ऐसी सरकार चुनें, जो न सिर्फ विकास को गति दे बल्कि सीमा की सुरक्षा के साथ ही गरीबों को स्वास्थ्य, आवास, बिजली जैसी सुविधाए भी दे और देश की संस्कृति को पोषित करे।’

    सुबह सुबह मतदान करने पहुंचे फिल्म अभिनेता अजित कुमार
    तमिलनाडु में मशहूर फिल्म अभिनेता अजित कुमार ने थिरुवनमियूर के पोलिंग बूथ पर किया मतदान।

    मतदान केंद्र पर भीड़ देखकर अच्छा लगा
    मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डालने पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘मैं यहां 6:30 पर आया तो मैंने देखा सुबह से मतदान केंद्र पर भीड़ लगी है। ये देख कर मुझे अच्छा लगा। मैंने अपने कर्मचारियों को भी वोट डालने के लिए भेज दिया है, मैं मतदान केंद्र तक खुद गाड़ी चला कर आया हूं।’

    पूर्व राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन ने किया मतदान
    दक्षिण चेन्नई लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार तमिलसाई सुंदरराजन ने अपना वोट डाला।

    तमिलनाडु के पूर्व सीएम किया मतदान
    तमिलनाडु के पूर्व सीएम और एआईएडीएमके नेता ई पलानीस्वामी ने सलेम में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

    पी. चिदंबरम ने शिवगंगा सीट के पोलिंग बूथ पर किया मतदान
    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने शिवगंगा लोकसभा सीट के पोलिंग बूथ पर मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, ‘मुझे बहुत खुशी और गर्व है कि मैं लोकसभा चुनाव में अपना वोट डाल सका। जहां तक तमिलनाडु का सवाल है, मुझे पूरा विश्वास है कि INDIA समूह तमिलनाडु की सभी 39 संसदीय सीटों पर जीत हासिल करेगा… यह चुनाव का पहला चरण है… आज पूरे तमिलनाडु में वोट पड़ रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हम सभी सीटें जीतेंगे।’

    मतदान शुरू होते ही लोजपा उम्मीदवार ने की पूजा अर्चना
    जमुई लोकसभा क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार अरुण भारती ने मतदान शुरू होने के साथ ही पूजा-अर्चना की।

    आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में डाला वोट
    लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने महाराष्ट्र के नागपुर में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, ‘मतदान अपना कर्तव्य है, मतदान हमारा अधिकार है। 100 प्रतिशत मतदान होना चाहिए इसलिए पहला काम मैंने आज मतदान का किया है।’

    Share:

    दिल्‍ली मेयर चुनाव में AAP की बड़ी मुश्किलें, मैदान में उतरे 3 बागियों को मनाने में लगी पार्टी

    Fri Apr 19 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Chief Minister Arvind Kejriwal) तिहाड़ जेल में है । उधर आप शासित दिल्ली नगर निगम (Municipal council)में 26 अप्रैल को होने वाले मेयर चुनाव (mayor election)से पहले आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party)में पार्षदों की बगावत भी शुरू हो चुकी है। नामांकन के वक्त इसकी बानगी देखने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved