• img-fluid

    LS Election: PM मोदी इस बार काशी से करेंगे नेहरू और इंदिरा गांधी के जीत के रिकॉर्ड की बराबरी!

  • March 03, 2024

    वाराणसी (Varanasi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 18वीं लोकसभा के चुनाव (Loksabha Election) में देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू (First Prime Minister Pandit Jawaharlal Nehru) और तीसरी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Third Prime Minister Indira Gandhi) की तरह उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (Lok Sabha constituency) से तीन चुनावी जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। पीएम मोदी से पहले पंडित जवाहर लाल नेहरू प्रयागराज जनपद के फूलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से लगातार तीन चुनाव जीते थे।


    इसी तरह से इंदिरा गांधी रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 1977 का चुनाव छोड़ कर तीन चुनावों में जीत दर्ज की थी। पीएम मोदी वाराणसी से लगातार दो बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। 2024 में लगातार तीसरी बार वह काशी की जनता के बीच होंगे।

    देश की आजादी के बाद उत्तर प्रदेश की संसदीय सीटों से चुनाव जीत कर आठ राजनेता प्रधानमंत्री बने। इनमें पंडित जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, चौधरी चरण सिंह, राजीव गांधी, विश्वनाथ प्रताप सिंह, चंद्रशेखर, अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी शामिल हैं। पंडित जवाहर लाल नेहरू ने प्रयागराज जिले के फूलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 1952, 1957 और 1962 का चुनाव जीता था।

    काशीवासियों को 20 वर्ष से भा रहे बाहरी प्रत्याशी
    इंदिरा गांधी ने रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 1967, 1971 और 1980 के चुनाव में जीत दर्ज की थी। देश में घोषित आपातकाल के बाद 1977 में हुए आम चुनाव में रायबरेली से इंदिरा गांधी को जनता पार्टी के राज नारायण ने शिकस्त दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव वाराणसी से जीत चुके हैं। 2024 में एक बार फिर वह काशी की जनता के बीच चुनावी मैदान में हैं।

    काशीवासियों को गत 20 वर्ष से लोकसभा के चुनाव में बाहरी प्रत्याशी ही भा रहे हैं। वाराणसी से वर्ष 2004 का लोकसभा चुनाव देवरिया में जन्मे कांग्रेस नेता राजेश कुमार मिश्रा ने जीता था। वर्ष 2009 का लोकसभा चुनाव दिल्ली में जन्मे भाजपा के डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने जीता था। वर्ष 2014 से गुजरात के वडनगर ग्राम में जन्मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के सांसद हैं। इससे पहले वर्ष 1991 का लोकसभा चुनाव रायबरेली में जन्मे पूर्व आईपीएस श्रीष चंद्र दीक्षित ने भाजपा के सिंबल पर जीता था।

    Share:

    US: राष्ट्रपति पद की दौड़ में बहुत आगे निकले ट्रंप, मिसौरी-इडाहो और मिशिगन में भी जीते

    Sun Mar 3 , 2024
    वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) के राष्ट्रपति पद (Presidency) की दावेदारी में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपनी प्रतिद्वंदी निक्की हेली (Nikki Haley) से काफी आगे निकल गए हैं। शनिवार को ट्रंप ने मिसौरी (Missouri), इडाहो (Idaho) और मिशिगन (Michigan) में भी कॉक्स चुनाव में जीत दर्ज की। ट्रंप को 244 डेलिगेट्स का समर्थन मिल चुका है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved