• img-fluid

    LS Election: शिवराज इस बार भी नहीं आएंगे इछावर, मिथक या वजह कुछ और…

  • March 18, 2024

    भोपाल (Bhopal)। विदिशा संसदीय सीट (Vidisha Lok Sabha Election 2024) से बीजेपी प्रत्याशी (BJP candidate) बनाए गए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Former Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) आज 18 मार्च को संसदीय क्षेत्र की इछावर विधानसभा आएंगे. हालांकि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Former Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) इछावर से 10 किलोमीटर दूर ही ग्राम भाऊखेड़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Former Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) के इछावर नहीं आ पाने को लेकर इसे मिथक से भी जोड़कर देखा जा रहा है।


    मालूम हो कि ऐसा मिथक है कि जो भी सीएम इछावर आता है, फिर वह दोबारा सीएम नहीं रह पाता. हालांकि वर्तमान में शिवराज सिंह चौहान जी सीएम नहीं है, बावजूद इसके वे इछावर मुख्यालय ना आते हुए 10 किलोमीटर दूर भाऊखेड़ी गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे।

    इछावर विधानसभा आएंगे पूर्व सीएम
    भारतीय जनता पार्टी ने विदिशा संसदीय सीट से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को अपना प्रत्याशी बनाया है. विदिशा संसदीय सीट में आठ विधानसभा शामिल हैं, जिसमें सीहोर जिले की दो विधानसभा बुधनी और इछावर शामिल हैं. बुधनी विधानसभा से वर्तमान में शिवराज सिंह चौहान स्वयं विधायक हैं. विदिशा सीट से प्रत्याशी बने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रचार प्रसार के लिए इछावर विधानसभा आ रहे हैं. हालांकि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान इछावर मुख्यालय ना आते हुए 10 किलोमीटर दूर ग्राम भाऊखेड़ी में ही जनसभा को संबोधित करेंगे।

    विधानसभा चुनाव में भी नहीं आए थे इछावर
    हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भी तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इछावर मुख्यालय नहीं आए थे. वे इछावर विधानसभा के ग्राम भाऊखेड़ी और बिलकिसगंज में जनसभा को संबोधित कर चले गए थे. विधानसभा चुनाव के परिणाम यह रहे कि इछावर विधानसभा में बीजेपी के करण सिंह वर्मा चुनाव जीते. वर्तमान में करण सिंह वर्मा प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री पद पर काबिज हैं. बतादें कि विदिशा लोकसभा सीट पर 7 मई को तीसरे चरण में चुनाव होंगे. यहां कुल 11 लाख से ज्यादा मतदाता वोटिंग करेंगे।

    Share:

    क्या है T+0 सिस्टम? शेयर बेचने के ही दिन खाते में आएगा पैसा, क्या आप भी उठा पाएंगे इसका फायदा

    Mon Mar 18 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। बाजार नियामक सेबी शेयरों (sebi shares)की खरीद-फरोख्त के तरीके (methods)में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। इसके तहत सेबी ने शेयरों के सौदों (deals)को उसी दिन निपटाने की व्यवस्था (T+0 ) को मंजूरी (approval)दे दी है। यानी जिस दिन शेयर बेचेंगे, उसी दिन पैसा ग्राहक के खाते में आ जाएगा। यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved