• img-fluid

    एक जून को अपडेट होंगे LPG के रेट, कई सारे नियमों में होगा बदलाव

  • May 31, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के आखिरी चरण में एक जून को वोटिंग (Voting on June 1st) होगी। इस दिन कई सारे नियमों में बदलाव भी होगा, जो आपके जीवन पर प्रभाव डालेंगे। जून में LPG सिलेंडर के रेट (LPG cylinder rates), आधार अपडेट (Aadhar update) और ड्राइविंग लाइसेंस (driving license) से जुड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। वहीं, RBI द्वारा जारी बैंक हॉलीडे की लिस्ट के अनुसार, जून में बैंक 10 दिनों के लिए बंद रहेंगे। इनमें रविवार और दूसरा और चौथा शनिवार शामिल हैं। इसके अलावा जून में अन्य छुट्टियों में राजा संक्रांति और ईद-उल-अजहा शामिल हैं।


    नए ड्राइविंग लाइसेंस नियम
    सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने हाल ही में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नए नियमों की घोषणा की है। 1 जून, 2024 से आप RTO के बजाय निजी ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्रों पर ड्राइविंग टेस्ट दे सकेंगे। ये केंद्र लाइसेंस एलिजिबिलिटी के लिए टेस्ट आयोजित करने और प्रमाणपत्र जारी करने के लिए अधिकृत होंगे।

    31 तक पैन को आधार से करें लिंक, अधिक टीडीएस कटौती से बच जाएंगे
    वहीं, तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने पर जुर्माना ₹ 1,000 से ₹ ​​2,000 के बीच रहेगा। हालांकि, अगर कोई नाबालिग गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसे ₹25,000 का भारी जुर्माना भरना पड़ेगा। इसके अलावा, वाहन मालिक का रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया जाएगा और नाबालिग 25 साल की उम्र तक लाइसेंस के लिए अयोग्य हो जाएगा।

    फ्री आधार कार्ड अपडेट
    आधार कार्ड को अब आप 14 जून तक फ्री में अपडेट कर सकते हैं। आप खुद अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। हालांकि, अगर आप इसे ऑफलाइन करना चुनते हैं, तो आपको हर अपडेट के लिए ₹50 का भुगतान करना होगा।

    एलपीजी सिलेंडर के दाम
    एलपीजी सिलेंडर की कीमतें हर महीने की पहली तारीख को अपडेट की जाती है। 1 जून को तेल कंपनियां गैस सिलेंडर की नई कीमतें तय करेंगी। मई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कमी की गई थी और अनुमान है कि वे जून में फिर से सिलेंडर की कीमतें कम कर सकती हैं।

    Share:

    प्रमोशन को अपना अधिकार नहीं मान सकता कोई भी सरकारी कर्मचारी: सुप्रीम कोर्ट

    Fri May 31 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। देश की सर्वोच्च अदालत (Supreme Court.) ने सरकारी नौकरी में प्रमोशन (Promotion in Government Job) को लेकर बड़ी बात कही है। कोर्ट ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों (Government employees) को प्रमोशन (Promotion) देने के मानदंडों का संविधान में कहीं भी जिक्र नहीं है। कोर्ट ने कहा कि सरकार और कार्यपालिका प्रमोशन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved