img-fluid

अंतरराष्ट्रीय बाजार में 203 प्रतिशत बढ़ी LPG की कीमतें, देश में 41 फीसदी वृद्धि

August 10, 2022

नई दिल्ली। भारत (India) में रसोई गैस (LPG retail prices) की खुदरा कीमतों में अप्रैल 2020 की तुलना में 41 प्रतिशत वृद्धि (41 percent increase) दर्ज की गई है। जबकि, इस दौरान वैश्विक बाजार (global market) में एलपीजी के मानक अनुबंध का भाव तीन गुना हो गया। सरकार द्वारा राज्यसभा में दी गई एक जानकारी के अनुसार इस दौरान एलपीजी (लक्विडि पेट्रोलियम गैस) के वैश्विक बाजार के मानक सऊदी अनुबंध का मूल्य अप्रैल 2020 के 236 डॉलर प्रति टन के मुकाबले जुलाई 2022 में 725 डॉलर प्रति टन पर पहुंच गया। यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी की कीमत में 203 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।


इसी दौरान भारत में 14.2 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 41.5 प्रतिशत बढ़े और इसका भाव 744 रुपये से बढ़कर 1,053 रुपये पर पहुंच गया। एक प्रश्न के लिखित जवाब में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने बताया कि सरकार ने एलपीजी की प्रभावी घरेलू कीमतों को संशोधित किया है।

इन्हें मिलेगी सब्सिडी
उज्जवला योजना के तहत गरीबों को दिए गए एलपीजी कनेक्शनों में महामारी के दौरान तीन सिलेंडर मुफ्त में भरे गए थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने उज्जवला कनेक्शन रखने वालों के लिए 200 रुपये की सब्सिडी की घोषणा की है। यह सब्सिडी चालू वत्ति वर्ष में 12 सिलेंडरों पर दी जाएगी। पुरी ने कहा कि सरकार ने उज्जवला योजना के अंतर्गत वत्ति वर्ष 2019-20 में 3,724 करोड़ रुपये, वत्ति वर्ष 2020-21 में 9,235 करोड़ रुपये और वत्ति वर्ष 2021-22 में 1,569 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

Share:

आगरा : ताजमहल में टूटा नियम, परिसर में नमाज पढ़ते पकड़े गए तीन युवक

Wed Aug 10 , 2022
आगरा । ताजमहल (Taj Mahal) पर आए दिन कोई न कोई नियम टूटता रहता है। इसके साथ ही विवाद भी पीछा नहीं छोड़ते हैं। मंगलवार को ही ताज के गार्डन (Garden) में केरल के तीन युवकों (youths) को नमाज (Namaz) अदा करते हुए पकड़ा गया। तीनों से पूछताछ हुई। जानकारी नहीं होने की बात कहने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved