• img-fluid

    एलपीजी के दाम में महीने में दूसरी बार वृद्धि, जनता की परवाह नहीं : कांग्रेस

  • May 19, 2022


    नई दिल्ली । रसोई गैस (LPG) सिलेंडर (Cylinder) के दाम (Price) में एक महीने में (In a Month) गुरुवार को दूसरी बार (Second Time) हुई 3.50 रुपये (Rs. 3.50) की वृद्धि (Hike) को लेकर कांग्रेस (Congress) ने एक बार फिर मोदी सरकार (Modi Government) पर निशाना साधा है (Has Hit) और कहा कि सरकार (Government) को जनता (People) की परवाह नहीं है (Dont Care) ।


    महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने गुरुवार को गैस सिलैंडर पर नोटों की माला रखकर प्रेसवार्ता कर कहा, आज भी एलपीजी के दाम में वृद्धि हुई है। सरकार को आम जनता की परवाह नहीं है। पिछले 45 दिनों में लगातार 100 रुपए बढ़ाया गया है। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 60 दिनों में 457 रुपए 50 पैसे बढ़ाए गए और 24 घंटे में अब 8 रुपए बढ़ाए गए हैं।

    उन्होंने आंकड़े का हवाला देते हुए कहा कि डीजल और पेट्रोल पर कांग्रेस काल में समय में सब्सिडी दी जाती थी और पिछले 8 सालों में 27.5 लाख करोड़ रुपए मोदी सरकार ने लोगों की जेब से निकाले हैं। सरकार का काम होता है लोगों के हित में काम करना। जब महिलाएं गैस के बढ़ते हुए दामों से त्रस्त हैं, तो वो अपना घर कैसे चला सकती हैं?

    डिसूजा ने कहा यूपीए के समय में पेट्रोल 71 रुपए 41 पैसे हुआ करता था, आज 105 रुपए प्रति लीटर है। गैस सिलेंडर के बढ़ते हुए दामों को लेकर आम गृहणी त्रस्त हैं। महिलाएं अपना घर नहीं चला पा रही हैं। इवन सीएनजी, पीएनजी, क्योंकि आजकल पीएनजी के लाइन लगते हैं। पीएनजी के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है, जिसके चलते जो गैस के बिल आ रहे हैं, वो पहले से डबल हुए हैं।

    उन्होंने कहा कि हमने, महिला कांग्रेस ने बार-बार सरकार को जगाने का काम किया, लोगों की आवाज, जनता की आवाज, आम घर की गृहणी की आवाज उन तक पहुंचाने की कोशिश की है। संसद के दरवाजे पर भी जाकर हमने संसद में बैठे हुए, सत्ता में बैठे हुए मंत्रियों से, प्रधानमंत्री से गुजारिश की, कि वो लोगों के हित में, आम जनता के हित में, देश की महिलाओं के हित में गैस के दामों पर पुर्नविचार करें।

    उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि इस सरकार ने आम जनता की आवाज सुनने या उसे सुनकर ही उसे समझने के लिए भी उनके पास ना वक्त है, ना संवेदनशीलता। अब कलम भी बीजेपी के हाथ में, सत्ता भी उनके हाथ में है, सब कुछ आपके हाथ में है, तो गैस के दाम में बढ़ोतरी क्यों और गैस के दाम कम कब होंगे? ये देश की हर घर की महिला का सवाल है।

    Share:

    कोरोना टीकाकरण को लेकर कल स्वास्थ्य सचिव करेंगे समीक्षा बैठक

    Thu May 19 , 2022
    नई दिल्ली। देश में कोविड टीकाकरण (covid vaccination) का काम तेजी से किया जा रहा है। देश में वैक्सीन की अब तक 190 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार (central government) लगातार नजर बनाए हुए हैं। इसी बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Union Health Secretary Rajesh Bhushan) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved