• img-fluid

    LPG Price Hike: एलपीजी सिलेंडर 103 रुपये हुआ महंगा, घरलेू उपभोक्ता को राहत

  • November 01, 2023

    नई दिल्ली। एलपीजी सिलेंडर (lpg cylinder) 100 रुपये से अधिक महंगा हो गया। यह बढ़ोतरी 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर (commercial cylinder) में हुई है। यानी इसका इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को झटका लगा है। जबकि, घरेलू एलपीजी उभोक्ताओं को महंगाई से राहत मिली है। आज 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के रेट में 100 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में आज से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1833 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में यह 1943.00 रुपये का हो गया है, जबकि मुंबई में 1785.50 रुपये और चेन्नई में 1999.50 रुपये।


    एक महीने में 310 रुपये का महंगा हुआ सिलेंडर

    अभी एक अक्टूबर को कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम करीब 209 रुपये तक बढ़ा दिए गए। यानी एक महीने में दिल्ली के 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के उपभोक्ताओं को करीब 310 रुपये का झटका लगा है। पिछले महीने कोलकाता में 203.50 रुपये दाम बढ़े तो इस महीने 103.50 रुपये और बढ़ गए। 31 दिन में सिलेंडर यहां 307 रुपये महंगा हो गया।

    मुंबई के उपभोक्ताओं को 202 रुपये का झटका लगा था और आज 101.50 रुपये और लगा है। एक महीने में यहां भी सिलेंडर 303.50 रुपये महंगा हो गया। आज चेन्नई में 101.50 रुपये दाम बढ़े हैं और पिछले महीने भी 203 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ोतरी की गई। यानी एक महीने में यहां भी 304.50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया है।

    घरेलू उपभोक्ताओं को राहत

    इस बार भी 14.2 किलो वाले सिलेंडर का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए राहत है। आज इस प्रकार के सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें करीब दो महीने पहले ही 30 अगस्त को घरेलू एपलीजी सिलेंडर के दाम 200 रुपये घटा दिए गए थे। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर दिए गए अपडेट के मुताबिक आज भी 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 30 अगस्त वाले रेट पर ही मिल रहे हैं। दिल्ली में यह 903 रुपये प्रति सिलेंडर है, जबकि कोलकाता में 929 रुपये और मुंबई में 902.50 रुपये है। चेन्नई में आज यानी 1 नवंबर 2023 को 918.50 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से मिल रहा है।

    Share:

    Karwa Chauth 2023: सर्वार्थ सिद्धि योग में करवा चौथ आज, इस विधि से करें व्रत और पूजा, जानें मुहूर्त, मंत्र, चांद निकलने का समय

    Wed Nov 1 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । अखंड सौभाग्य (unbroken good fortune)का व्रत करवा चौथ आज सर्वार्थ सिद्धि योग (Sarvartha Siddhi Yoga)में मनाया जा रहा है. व्रती महिलाओं ने सूर्योदय पूर्व (before sunrise)सरगी खाकर व्रत का प्रारंभ किया. यह व्रत सूर्योदय (sunrise)से लेकर चंद्रोदय (moon rise)तक रखा जाता है. इस साल करवा चौथ व्रत की अवधि 13 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved