• img-fluid

    LPG Price : दीपावली पर महंगा हुआ कॉमर्शियल सिलेंडर, 62 रुपये बढ़े दाम

  • November 01, 2024

    नई दिल्ली। दीवाली (Diwali) के बाद उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका (Inflation shock) लगा है। आज 1 नवंबर को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG cylinder) के दाम में करीब 62 रुपये की बढ़ोतरी (Increase of Rs 62) की गई है। इंडियन ऑयल द्वारा जारी ताजा रेट के मुताबिक आज से दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1802 रुपये हो गई है। वहीं, कोलकाता में 19 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 1911.50 रुपये हो गए है। मुंबई में एलपीजी सिलेंडर महंगा होकर 1754.50 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि, चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1964.50 रुपये हो गई है।


    मुंबई में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर उभोक्ताओं को भी 62 रुपये का झटका लगा है। 1 अक्टूबर को कॉमर्शियल सिलेंडर 1692.50 रुपये का था और अब 1754.50 रुपये हो गया है। जबकि, कोलकाता में पहले 1850.50 रुपये का था और अब 1911.50 रुपये का हो गया है। चेन्नई में 1903 रुपये का मिलने वाला नीला सिलेंडर अब आज से 1964.50 रुपये में मिलेगा।

    घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं
    घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज चेन्नई में भी घरेलू सिलेंडर सितंबर वाले रेट 818.50 रुपये में ही मिल रहा है। दिल्ली में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर अपने पुराने रेट 803 रुपये में ही मिले रहा है। कोलकाता में यह 829 रुपये और मुंबई में 802.50 रुपये में मिल रहा है।

    पटना में किस रेट पर मिल रहा एलपीजी सिलेंडर
    बिहार की राजधानी पटना में 14.2 किलो वाला इंडेन का एलपीजी सिलेंडर आज 901 रुपये में मिल रहा है। जबकि, 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 2072 रुपये पर आ गया है। गुजरात के अहमदाबाद में 19 किलो वाला नीला सिलेंडर अब केवल 1821 रुपये में मिलेगा। जबकि, 14 किलो वाला घरेलू एलपीजी लाल वाला सिलेंडर 810 रुपये का।

    Share:

    UP: अब डर किस बात का, बाहुबली बनते हैं और सुरक्षा मांग रहे, पप्पू यादव पर बृजभूषण का तंज

    Fri Nov 1 , 2024
    पूर्णिया । यूपी में कैसरगंज(Kaiserganj in UP) के पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह(Brij Bhushan Sharan Singh, Member of Parliament) ने सांसद पप्पू यादव(Pappu Yadav, Member of Parliament) पर तंज किया है। बृजभूषण ने बाहुबली बनते हैं और अब सुरक्षा मांग रहे हैं।ऐसा बयान क्यों देते है जो सुरक्षा मांगनी पड़े। दरअसल, संसाद पप्‍पू यादव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved