नई दिल्ली। दीवाली (Diwali) के बाद उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका (Inflation shock) लगा है। आज 1 नवंबर को कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG cylinder) के दाम में करीब 62 रुपये की बढ़ोतरी (Increase of Rs 62) की गई है। इंडियन ऑयल द्वारा जारी ताजा रेट के मुताबिक आज से दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1802 रुपये हो गई है। वहीं, कोलकाता में 19 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 1911.50 रुपये हो गए है। मुंबई में एलपीजी सिलेंडर महंगा होकर 1754.50 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि, चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1964.50 रुपये हो गई है।
मुंबई में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर उभोक्ताओं को भी 62 रुपये का झटका लगा है। 1 अक्टूबर को कॉमर्शियल सिलेंडर 1692.50 रुपये का था और अब 1754.50 रुपये हो गया है। जबकि, कोलकाता में पहले 1850.50 रुपये का था और अब 1911.50 रुपये का हो गया है। चेन्नई में 1903 रुपये का मिलने वाला नीला सिलेंडर अब आज से 1964.50 रुपये में मिलेगा।
घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज चेन्नई में भी घरेलू सिलेंडर सितंबर वाले रेट 818.50 रुपये में ही मिल रहा है। दिल्ली में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर अपने पुराने रेट 803 रुपये में ही मिले रहा है। कोलकाता में यह 829 रुपये और मुंबई में 802.50 रुपये में मिल रहा है।
पटना में किस रेट पर मिल रहा एलपीजी सिलेंडर
बिहार की राजधानी पटना में 14.2 किलो वाला इंडेन का एलपीजी सिलेंडर आज 901 रुपये में मिल रहा है। जबकि, 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 2072 रुपये पर आ गया है। गुजरात के अहमदाबाद में 19 किलो वाला नीला सिलेंडर अब केवल 1821 रुपये में मिलेगा। जबकि, 14 किलो वाला घरेलू एलपीजी लाल वाला सिलेंडर 810 रुपये का।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved