नई दिल्ली । एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder)के नए रेट(New rates) आज 1 सितंबर को जारी हो गए हैं। दिल्ली से लेकर पटना और अहमदाबाद से लेकर अगरतला तक एलपीजी गैस ससिलेंडर(LPG Gas Cylinder) महंगा हुआ है। हालांकि, गैस सिलेंडर के दाम में यह बढ़ोतरी 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में हुई है।दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का रेट 39 रुपये बढ़कर 1691.50 रुपये का हो गया है। पहले यह 1652.50 रुपये का था।
वहीं, आज एक सितंबर से 19 किलो वाला LPG सिलेंडर कोलकाता में 1802.50 रुपये का हो गया है। पहले यहां 1764.50 रुपये का था। मुंबई में अब यह नीला सिलेंडर 1644 रुपये का हो गया है। पहले यह 1605 रुपये का था। जबकि चेन्नई में यह 1855 रुपये का हो गया है, जो अगस्त में 1817 रुपये में मिल रहा था। रेट इंडियन ऑयल के इंडेन एलपीजी सिलेंडर के हैं।
घरेलू एलपीजी सिलेंडर के 1 सितंबर के रेट
दिल्ली में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर अपने पुराने रेट 803 रुपये में ही मिले रहा है। कोलकाता में यह 829 रुपये और मुंबई में 802.50 रुपये में मिल रहा है। आज चेन्नई में भी घरेलू सिलेंडर अगस्त वाले रेट 818.50 रुपये में ही मिल रहा है।
सितंबर में सबसे कम रेट 466.50 रुपये रहा
पिछले साल 1 सितंबर को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 903 रुपये थी। अभी यह केवल 803 रुपये में मिल रहा है। सितंबर 2022 में दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम नहीं बदले थे। दिल्ली में यह 1053 रुपये, कोलकाता में 1079.00 रुपये, चेन्नई में 1052.50 और मुंबई में 1068.50 रुपये 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर मिल रहे थे। हालांकि एक सितंबर 2021 को दिल्ली के उपभोक्ताओं सिलेंडर 25 रुपये महंगा होकर 884.50 रुपये में मिला। इससे पहले एक सितंबर 2020 को यह 594 रुपये में बिक रहा था। सितंबर 2019 को यही सिलेंडर 590 रुपये का था। जबकि, 2018 में इसकी कीमत 820 रुपये थी। सितंबर 2017 में 599 रुपये और 2016 में सबसे कम 466.50 रुपये का था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved