नई दिल्ली। महीने की शुरुवात यानि 1 मार्च को बड़ा झटका लगा है। घरेलू रसोई गैस (LPG Cylinder) के दाम 25 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गए हैं। आपको बात दे की पिछले महीने फरवरी (Fdebruary) में LPG सिलेंडर के दाम 3 बार बढ़ाए गए थे। फरवरी में ही रसोई गैस सिलेंडर के दाम 100 रुपये महंगा हो चुका है। आज की बढ़ोतरी मिलाकर सिर्फ 26 दिनों में LPG 125 रुपये महंगा हुआ है।
कब बदले जाते है LPG सिलेंडर के दाम
हर महीने की शुरुआत में और फिर 15वें दिन LPG सिलेंडरों के दामों की समीक्षा होती है, फिर कीमतों पर फैसला लिया जाता है। पहले 3 फरवरी को 25 रुपये, दूसरी बार 15 फरवरी को 50 रुपये और तीसरी बार 25 फरवरी को 25 रुपये दाम बढ़ाए थे। मार्च की पहली ही तारीख को LPG सिलेंडर 25 रुपये महंगा कर दिया गया है।
LPG सिलेंडर की नई कीमतें
दिल्ली (Delhi) में बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर अब 25 रुपये महंगा होकर 819 रुपये हो गया है, पहले ये 794 रुपये था। इसी तरह मुंबई (Mumbai) में भी LPG सिलेंडर के लिए 819 रुपये चुकाने होंगे।
4 Madhya Pradesh के शहरों में LPG सिलेंडर के नए दाम
शहर 1 मार्च से लागू रेट
भोपाल 825
इंदौर 847
जबलपुर 826
देवास 851
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved