• img-fluid

    LPG Cylinder दिवाली पर फिर होगा महंगा! जुलाई से अब तक 90 रुपये बढ़ चुके हैं दाम

  • October 28, 2021

    नई दिल्‍ली। आम उपभोक्‍ता पर सब्जियों से लेकर पेट्रोल-डीजल की महंगाई (Petrol-Diesel Prices) की मार लगातार पड़ रही है. अब दिवाली से पहले एलपीजी सिलेंडर के दाम (LPG Cylinder Prices) में फिर बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है। बताया जा रहा है कि नवंबर के पहले सप्‍ताह में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि (LPG Price hike) होगी। बता दें कि 6 अक्‍टूबर 2021 को ही 14 किग्रा वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 15 रुपये बढ़ाए गए थे. यही नहीं, जुलाई 2021 से लेकर अब तक एलपीजी सिलेंडर के दाम 90 रुपये बढ़ाए जा चुके हैं।

    क्‍यों बढ़ाई जाएगी एलपीजी सिलेंडर की कीमत?
    बताया जा रहा है कि लागत से कम मूल्य पर एलपीजी सिलेंडर की बिक्री से होने वाला नुकसान 100 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच चुका है. इस वजह से इसकी कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया जा सकता है. रसोई गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी सरकार की मंजूरी पर तय की जाएगी।


    केंद्र की ओर से सरकारी पेट्रोलियम मार्केटिंग कंपनियों को खुदरा दाम (Retail Price) लागत के मुताबिक तय करने की मंजूरी नहीं दी गई है. इसके अलावा इस अंतर को पाटने के लिए अभी तक सरकार की ओर से कोई सब्सिडी (LPG Subsidy) भी नहीं दी गई है. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में बढ़ोतरी के बीच एलपीजी की बिक्री पर नुकसान 100 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच गया है।

    किस कीमत पर मिल रहा है एलपीजी सिलेंडर?
    ब्रेंट कूड ऑयल की कीमत 85.42 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई है. वहीं, सऊदी अरब में एलपीजी की दर इस महीने 60 फीसदी तेजी के साथ 800 डॉलर प्रति टन हो गई है. एलपीजी अभी नियंत्रित जिंस है. ऐसे में तकनीकी रूप से सरकार इसके खुदरा दाम रेग्‍युलेट कर सकती है. हालांकि, इस स्थिति में केंद्र सरकार को लागत से कम मूल्य पर बिक्री के नुकसान को पूरा करना होगा।

    दिल्ली और मुंबई में इस समय रसोई गैस सिलेंडर का दाम 899.50 रुपये है. वहीं, कोलकाता में यह 926 रुपये की दर से बिक रहा है. इसके अलावा देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के स्‍तर को पार कर चुका है. यही नहीं, देश के 18 से ज्‍यादा राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों में भी पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के स्‍तर को पार कर चुका है।

    Share:

    सरकार ने सभी मंत्रालयों व विभागों से कहा- एयर इंडिया का बकाया चुकाएं और कैश में खरीदें टिकट

    Thu Oct 28 , 2021
    नई दिल्ली। भारत सरकार(Indian Government) ने बुधवार को सभी मंत्रालयों और विभागों(All ministries and departments) से कर्ज में डूबी एयर इंडिया (Debt-ridden Air India) का बकाया तुरंत चुकाने को कहा. साथ ही सरकार(Government) ने कहा कि अब से केवल नकद में ही टिकट खरीदें. आपको बता दें कि सरकार ने इस महीने की शुरुआत में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved