img-fluid

LPG Price 1 March 2025: LPG सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी, बजट के दिन मिली राहत आज छिनी

  • March 01, 2025

    नई दिल्ली । आज यानी शनिवार 1 मार्च को एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder)के नए रेट जारी(New rates released) हो गए हैं। LPG (Liquefied Petroleum Gas) के नए रेट के मुताबिक बजट के दिन मिली राहत(Relief received on budget day) आज छीन ली गई है। 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है। आज दिल्ली से कोलकाता तक यह सिलेंडर 6 रुपये महंगा हुआ है। हालांकि, कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के मार्च का प्राइस ट्रेंड देखें तो पिछले 5 सालों में 1 मार्च को सबसे कम बढ़ोतरी है। इंडियन ऑयल के पोर्टल पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक मार्च में कॉमर्शियल का दाम सबसे अधिक 2023 में बढ़ा था, जब एक ही झटके में दाम 352 रुपये उछल गए।

    बजट के दिन मिली थी मामूली राहत


    बता दें बजट के दिन एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट में 7 रुपये की मिली छोटी सी राहत केवल 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर को मिली थी। घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में 1 अगस्त 2024 से कोई बदलाव नहीं हुआ है।

    दिल्ली से कोलकाता तक बढ़े दाम

    इंडियन ऑयल द्वारा जारी ताजा रेट के मुताबिक दिल्ली में आज 1 फरवरी से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर अब 1803 रुपये का हो गया है। पहले फरवरी में 1797 रुपये था और जनवरी में 1804 रुपये का। कोलकाता में यही कॉमर्शियल सिलेंडर अब 1913 रुपये में मिलेगा। यह फरवरी में 1911 रुपये से घटकर 1907 रुपये हुआ था।

    मुंबई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब फिर से 1755.50 रुपये हो गई है। फरवरी में 1749.50 रुपये थी और जनवरी में इसकी कीमत 1756 रुपये थी। 19 किलो वाले नीले सिलेंडर के भाव कोलकाता में भी बदले हैं। इसकी कीमत यहां 1965.50 रुपये हो गई है। फरवरी में 1959.50 रुपये थी और जनवरी में 1966 रुपये।

    दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर का मार्च प्राइस ट्रेंड

    01-मार्च-2025 1803

    01-फरवरी-2025 1797

    बढ़त: 6 रुपये

    01-मार्च-2024 1795

    01-फरवरी-2024 1769.5

    बढ़त: 25.5 रुपये

    01-मार्च-2023 2119.5

    01-फरवरी-2023 1769

    बढ़त: 350.5 रुपये

    01-मार्च-2022 2012

    01-फरवरी-2022 1907

    बढ़त: 105 रुपये

    01-मार्च-2021 1614

    25-फरवरी-2021 1519

    बढ़त: 95 रुपये

    स्रोत: इंडियन ऑयल

    नोट: 2021 की फरवरी में सिलेंडर के दाम 4 बार बदले थे। कीमत रुपये में दी गई है।

    घरेलू एलपीजी सिलेंडर के क्या हैं रेट

    दिल्ली में 14 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1 अगस्त के रेट से ही मिल रहा है। आज 1 मार्च 2025 को भी यह 803 रुपये में ही बिक रहा है। वहीं, लखनऊ में 14 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 840.50 रुपये का है और 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 1918 रुपये का। कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 829, मुंबई में 802.50 और चेन्नई में 818.50 रुपये है।

    Share:

    MP: गुना में BJP नेता के होटल पर चला प्रशासन का बुलडोजर, जानें क्यों किया गया जमींदोज?

    Sat Mar 1 , 2025
    गुना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) में प्रशासन ने बीजेपी नेता अमन नाटले (BJP leader Aman Natale) के होटल पर बुलडोजर (Bulldozer on hotel) चला दिया है. अमन नाटले बीजेपी के नगर मंत्री हैं और उनका होटल इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित हो रहा था. इसे अवैध अतिक्रमण मानते हुए प्रशासन ने कार्रवाई की. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved