इंदौर सहित पूरे प्रदेश के प्रवासी मजदूरों और विद्यार्थियों को गैस सिलेंडर के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा
इंदौर।
इंदौर सहित पूरे प्रदेश के प्रवासी मजदूरों और विद्यार्थियों को गैस सिलेंडर के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। जल्द ही उन्हें कंट्रोल दुकानों के जरिए कमर्शियल रेट पर सिलेंडर मिलेगा। सरकार द्वारा इस संबंध में अच्छी पहल करते हुए तेल कंपनियों से करार कर लिया गया है। करार के अंतर्गत कमर्शियल रेट के हिसाब से कंट्रोल दुकानों के जरिए प्रवासी मजदूरों, विद्यार्थियों तथा सडक़ किनारे ठेले लगाने वाले व अन्य ऐसे लोग, जिनके पास राशन कार्ड सहित अन्य प्रमाण पत्र नहीं हैं, उन्हें टंकी दी जाएगी। प्रमुख सचिव फैज मोहम्मद किदवई द्वारा इस संबंध में इंदौर सहित पूरे प्रदेश के कलेक्टरों को पत्र लिखा जा चुका है। इसके बाद सभी कलेक्टर अपने जिले में कंट्रोल दुकान, तेल कंपनियों व डीलरों से समन्वय बनाकर गैस सिलेंडर की व्यवस्था करवाने में जुट गए हैं।
इंदौर में सभी कंट्रोल दुकानों पर मिलेगा 5 किलो का सिलेंडर
इंदौर के शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र की सभी कंट्रोल दुकानों के माध्यम से कमर्शियल रेट में 5 किलो के सिलेंडर 800 रुपए में दिए जाएंगे। फूड कंट्रोलर मीना मालाकार ने बताया कि शहर में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के साथ-साथ प्रवासी मजदूर एवं सडक़ किनारे ठेले लगाकर अपना जीवन-यापन करने वाले लोग हैं, जिनके पास राशन कार्ड सहित अन्य प्रमाण पत्र नहीं हैं। आए दिन ऐसे लोगों को सिलेंडर के लिए भटकना पड़ता है, जिसे गंभीरता से लेते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की कंट्रोल दुकानों के जरिए सिलेंडर दिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved