भोपाल। राजधानी सहित पूरे प्रदेश के प्रवासी मजदूरों और विद्यार्थियों को गैस सिलेंडर के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। जल्द ही उन्हें कंट्रोल दुकानों के जरिए कमर्शियल रेट पर सिलेंडर मिलेगा। सरकार द्वारा इस संबंध में अच्छी पहल करते हुए तेल कंपनियों से करार कर लिया गया है। करार के अंतर्गत कमर्शियल रेट के हिसाब से कंट्रोल दुकानों के जरिए प्रवासी मजदूरों, विद्यार्थियों तथा सड़क किनारे ठेले लगाने वाले व अन्य ऐसे लोग, जिनके पास राशन कार्ड सहित अन्य प्रमाण पत्र नहीं हैं, उन्हें टंकी दी जाएगी। प्रमुख सचिव फैज मोहम्मद किदवई द्वारा इस संबंध में पूरे प्रदेश के कलेक्टरों को पत्र लिखा जा चुका है। इसके बाद सभी कलेक्टर अपने जिले में कंट्रोल दुकान, तेल कंपनियों व डीलरों से समन्वय बनाकर गैस सिलेंडर की व्यवस्था करवाने में जुट गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved