नई दिल्ली। एक ओर कोरोना की मार तो दूसरी ओर महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ रखी है. ऐसे में अगर आप सस्ते में गैस सिलेंडर बुक (LPG Cylinder Booking) करना चाहते हैं तो ये शानदार ऑफर आपकी मदद करेगा. दरअसल, डिजिटल पेमेंट की सुविधा प्रदान करने वाले बजाज फिनसर्व ऐप (Bajaj Finserv App) के जरिए एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग पर शानदार और निश्चित डिस्काउंट (Discount Offer) मिल रहा है।
बजाज फिनसर्व ऐप के जरिए ग्राहक गैस सिलेंडर की बुकिंग करने पर 10 फीसदी (अधिकतम 75 रुपये) डिस्काउंट पा सकते हैं. यह ऐप बजाज फाइनेंस लिमिटेड (Bajaj Finance Limited) द्वारा संचालित है. ऑफर का फायदा उठाने के लिए बजाज फिनसर्व ऐप के जरिए गैस बुकिंग करते समय ग्राहकों को प्रोमोकोड GAS75 लगाना होगा।
ऐसे मिलेगा कैशबैक?
>> सबसे पहले Bajaj Finserv App को ओपन करें
>> इसके बाद इसमें Bills & Recharge सेक्शन में View All पर क्लिक करना होगा.
>> अब Utilities & Bill में LPG GAS CYLINDER का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है.
>> अब सर्विस प्रोवाइडर का चुनाव करना होगा. इसके बाद आपको मोबाइल नंबर या कंज्यूमर नंबर डालना होगा.
>> आपका बुकिंग अमाउंट सिस्टम के द्वारा बताया जाएगा.
>> अब Proceed To Pay पर क्लिक करें.
>> इसके बाद Apply Promo Code की जगह GAS75 डालें. बुकिंग अमाउंट पर 10 फीसदी की छूट मिल जाएगी.
>> फिलहाल दिल्ली में 14.5 किलोग्राम के घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 899.50 रुपये हैं. GAS75 कोड लगाने के बाद आप गैस बुकिंग के लिए 824.50 रुपये का पेमेंट करना है. पेमेंट मोड के रूप में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैकिंग, बजाज फिनसर्व वॉलेट या यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved