img-fluid

महिला दिवस पर 100 रुपये सस्ता हो गया LPG सिलेंडर, मोदी सरकार ने किया बड़ा ऐलान

March 08, 2024

नई दिल्ली। महिला दिवस (women’s day) के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG) के दाम 100 रुपये कम हो गए हैं। पीएम मोदी ने आज इसका ऐलान X पर अपने एक पोस्ट के जरिए किया है। इससे पहले मोदी सरकार की कैबिनेट ने उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के तहत प्रति एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी (subsidy) राहत एक साल के लिए बढ़ाने को मंजूरी दी है। यह राहत प्रति सिलेंडर 300 रुपये की मिलती है। इस ऐलान से अब अन्य लाभार्थियों को आज से सिलेंडर 100 रुपये सस्ता मिलेगा।


X पर लिखे पोस्ट (Social Media Post) में मोदी ने कहा है,” महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।”

10 लाख लाभार्थियों को मिलेगा सब्सिडी का फायदा

इससे पहले सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में फैसला करते हुए उज्जवला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर पर मिलने वाली 300 रुपये की सब्सिडी एक साल के लिए बढ़ा दी थी. इससे करीब 10 लाख लाभार्थियों को फायदा मिलेगा. इन लाभार्थियों को साल के 12 सिलेंडर पर सब्सिडी मिलेगी.

दिल्ली के अंदर 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 903 रुपये है. 100 रुपये की छूट के बाद इसकी कीमत 803 रुपये जबकि उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मिलने वाली सब्सिडी के बाद इसकी कीमत 603 रुपये रहने वाली है.

अब किस रेट पर मिलेगा सिलेंडर

9 बजे तक घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर अपडेड नहीं हुए थे। बिना सब्सिडी वाले 14 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 903 रुपये है तो कोलकाता में 929 रुपये। अब मोदी सरकार के इस ऐलान के बाद दिल्ली में यह 803 रुपये और कोलकाता में 829 रुपये में मिलेंगे।

मुंबई में 902.50 रुपये की जगह 892.50 और चेन्नई में 918.50 रुपये की जगह 818.50 रुपये में मिलेंगे। बता दें आखिरी बार घरेलू सिलेंडर के दाम 30 अगस्त 2023 को बदले थे। एक मार्च 2023 को एलपीजी के रेट दिल्ली में 1103 रुपये प्रति सिलेंडर थे। इसके बाद एक ही बार में 200 रुपये सस्ता कर दिया गया।

उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को राजधानी में गैस सिलेंडर 603 रुपये में ही मिलेगा

केंद्र ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी वर्ष 2024-25 में भी जारी रखने का फैसला किया है। करीब 10 लाख लाभार्थियों को फायदा मिलेगा। इन्हें वर्ष में 12 सिलेंडर पर सब्सिडी मिलेगी। दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 903 रुपये है पर योजना के तहत सिलेंडर 603 रुपये में मिलेगा।

Share:

मोहम्मद शमी को लोकसभा चुनाव में टिकट दे सकती है बीजेपी, पश्चिम बंगाल की इस सीट से उतारने की चर्चा

Fri Mar 8 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । आगामी लोकसभा चुनाव (lok sabha elections) की तारीखों का ऐलान जल्द हो सकता है। अप्रैल-मई (April-May) में वोट डाले जा सकते हैं। उससे पहले चुनाव लड़ने वाले दल उम्मीदवारों के नामों (names of candidates) का ऐलान कर रहे हैं। पिछले दिनों बीजेपी (BJP) ने 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved