• img-fluid

    आज से महंगी हुई रसोई गैस, 14.2 किलोग्राम पर 25.50 रुपये और 19 किलोग्राम के सिलिंडर में 76 रुपये का इजाफा

  • July 01, 2021

    नई दिल्ली। तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलिंडर(LPG cylinder) के दामों की समीक्षा करती हैं। हर राज्य में टैक्स अलग-अलग होता है और इसके हिसाब से एलपीजी के दामों में अंतर होता है। इस महीने देश की ऑइल मार्केटिंग कंपनियों (oil marketing companies) ने 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में 25.50 रुपये का इजाफा(Price of 14.2 kg LPG cylinder hiked by Rs 25.50) किया है। वहीं 19 किलोग्राम के सिलिंडर में 76 रुपये का इजाफा (Rs 76 increase in 19 kg cylinder) किया गया है।

    दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर 809 रुपये से बढ़कर 834 रुपये का हो गया है। कोलकाता में इसका दाम 835.50 रुपये से बढ़कर 861 रुपये का हो गया है, मुंबई में यह 809 रुपये से बढ़कर 834 रुपये और चेन्नई में 825 रुपये से बढ़कर 850 रुपये का हो गया है।



    वहीं दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलिंडर पिछले महीने के 1473.50 रुपये के मुकाबले 1550 रुपये का हो गया है। कोलकाता में इसका दाम 1544.50 रुपये से बढ़कर 1651.5 रुपये, मुंबई में 1422.50 रुपये से बढ़कर 1507 रुपये और चेन्नई में यह 1603.00 रुपये से बढ़कर 1687.5 रुपये का हो गया है।

    मालूम हो कि मई और जून में घरेलू सिलिंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था। अप्रैल में एलपीजी सिलिंडर के दाम में 10 रुपये की कटौती की थी। दिल्ली में इस साल जनवरी में एलपीजी सिलिंडर का दाम 694 रुपये था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलिंडर किया गया। 15 फरवरी को दाम दोबारा बढ़कर 769 रुपये हुआ। इसके बाद 25 फरवरी को एलपीजी सिलिंडर की कीमत 794 रुपये कर दी गई। मार्च में इसका प्राइस 819 रुपये कर दिया गया था।
    दरअसल गैस सिलिंडर की कीमत हर महीने बदलती है। इसकी कीमत औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक निर्धारित करते हैं।

    Share:

    पत्नी को प्लास्टिक में लपेटकर पति ने बनाया अनोखा रिकार्ड, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

    Thu Jul 1 , 2021
      नई दिल्ली। दुनिया में कई तरह के वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) बनते हैं, लेकिन क्या आपने कभी यह सुना है कि अपनी ही पत्नी को प्लास्टिक में लपेटने के लिए किसी शख्स ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक (Guinness World Record Book) में अपना नाम दर्ज कर लिया हो.  दुनिया में कई तरह के वर्ल्ड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved