भोपाल। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की वजह से राजधानी में हल्की बारिश और कल झमाझम के आसार हैं। शहर में कम बारिश की वजह से भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। दिन व रात का तापमान सामान्य से काफी ऊपर चल रहा है। बारिश का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन इस इंतजार को बंगाल की खाड़ी में बने निम्नदाब के क्षेत्र ने खत्म कर दिया। मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि सोमवार शाम तक यह सिस्टम ओडिशा के समुद्र तट पर था। यदि यह स्ट्रांग हो गया और इसकी रफ्तार धीमी रही तो राजधानी में बुधवार से दो- तीन दिन अच्छी बारिश की उम्मीद है। पांडे ने बताया कि ट्रैक यही रहा तो भोपाल में हल्की या मध्यम बारिश के रूप में मंगलवार शाम से इस सिस्टम का थोड़ा असर दिख सकता है। यह सिस्टम बंगाल की खाड़ी से चलकर ओडिशा के उत्तरी समुद्र तट से आगे बढ़कर ओडिशा को क्रॉस करके छत्तीसगढ़ होता हुआ पूर्वी मप्र पहुंचेगा। स्ट्रांग होकर यह अति कम दबाव के क्षेत्र यानी वेल मार्क लो में बदलेगा।
मौसम विशेषज्ञ शैलेंद्र कुमार नायक ने बताया कि 1 सितंबर से राजस्थान के उत्तरी हिस्से से मानसून के विदाई की शुरुआत होती है, लेकिन वहां से यह अभी शुरू ही नहीं हुई। इसी कारण अभी भोपाल से सितंबर में मानसून की विदाई के आसार नहीं हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved