• img-fluid

    क्‍या शहरी वोटरों की कम संख्‍या से बदलेगा महाराष्‍ट्र का गेम, विधानसभा की 288 सीटों पर आज वोटिंग

  • November 20, 2024

    मुंबई । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव(maharashtra assembly election) के लिए आज वोट डाले जाने वाले हैं। सत्ता में बैठी महायुति(Mahayuti in power) (NDA) और विपक्षी महा विकास आघाड़ी (Opposition Maha Vikas Aghadi) दोनों ही अपने-अपने जीत के दावे (Claim your own victory)कर रहे हैं। दोनों का कहना है कि वे 288 सीटों में से 170 का जादुई आंकड़ा पार कर लेंगे। लेकिन राजनीतिक हलचल के बीच एक महत्वपूर्ण सवाल खड़ा होता है कि क्या शहरी इलाकों में मतदाताओं की उदासीनता का इतिहास बदल पाएगा।

    महाराष्ट्र का राजनीतिक परिप्रेक्ष्य बेहद जटिल है। 2014 में कांग्रेस के पतन के बाद कोई भी पार्टी उस खाली जगह को भरने में सफल नहीं हो पाई। गुजरात या राजस्थान जैसे राज्यों के विपरीत (जहां चुनाव मुख्य रूप से बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई होती है)महाराष्ट्र की राजनीति में विभाजन अधिक स्पष्ट है।


    शहरी क्षेत्रों में मतदाताओं की उदासीनता एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। मुंबई, नागपुर और पुणे जैसे बड़े शहरों में मतदाता कम संख्या में निकलते हैं। इसके कारण नतीजे कुछ ही मतदाताओं के हाथों में आ जाते हैं। महाराष्ट्र के चुनावों में यह सवाल बना हुआ है कि क्या मुंबई और पुणे जैसे शहरी केंद्र अपनी कम मतदान दर के इतिहास को चुनौती देंगे या वही पुराना पैटर्न फिर से दिखेगा?

    एक रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों में औसत मतदान दर 62.2% रही है। 1995 में सर्वाधिक 71.6% मतदान हुआ, जबकि 1980 में यह घटकर 53.3% तक पहुंच गया था।

    शहरी वोटर की उदासीनता

    यह मुद्दा 2019 विधानसभा चुनावों में भी देखने को मिला था। महाराष्ट्र के 64 शहरी निर्वाचन क्षेत्रों में से 62 पर राज्य के औसत से कम मतदान हुआ था। लोकसभा चुनावों में भी यह ट्रेंड बना रहा। मुंबई, जो राज्य की राजधानी और भारत की वित्तीय राजधानी है, लंबे समय से कम मतदान दर की समस्या से जूझ रही है। हालांकि, हालिया चुनावों में मुंबई में थोड़ा सुधार देखा गया है। विधानसभा चुनावों में यहां 50% से अधिक मतदान हुआ है।

    महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए कुल 4,136 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से लगभग आधे यानी 2,086 उम्मीदवार स्वतंत्र हैं। मुख्य पार्टियों में, बीजेपी 149 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) 81 सीटों पर और अजित पवार की नवल-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) 59 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। विपक्षी दलों में कांग्रेस 101 उम्मीदवारों को मैदान में उतारी है, शिवसेना (UBT) 95 सीटों पर और शरद पवार की NCP 86 उम्मीदवारों के साथ चुनावी मैदान में है।

    छोटे दलों की भी अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति है। बहुजन समाज पार्टी (BSP) 237 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुसलमीन (AIMIM) 17 सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रही है। प्रधानमंत्री मोदी के लिए महाराष्ट्र में जीत एनडीए की स्थिति को मजबूत करेगी। लोकसभा में इस साल कम सीटों के बाद यह चुनाव बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण है।

    Share:

    Railway News: अब अरामदायक यात्रा और मिलेगी कन्फर्म टिकट! भारतीय रेलवे ट्रेनों में जोड़ रहा हजारों बोगियां

    Wed Nov 20 , 2024
    नई दिल्‍ली । भारतीय रेलवे बड़े विस्तार (Indian Railways major expansion)की तैयारी में है। खबर है कि सरकार 1 हजार से ज्यादा सामान्य श्रेणी के डिब्बे (general class coaches)सैकड़ों ट्रेंनों में जोड़ने(Adding to hundreds of trains) जा रही है। साथ ही कई ट्रेनों में नॉन एसी कोच की संख्या में भी इजाफा होने वाला है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved