भोपाल। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) द्वारा 3 सितंबर से शहर में तीन रूटों पर तीन बसों का संचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया है। यह संचालन बसों के ट्रायल के रूप में होगा। ताकि पता चल सके कि यात्रियों का लोक परिवहन अंतर्गत सिटी बसों के प्रति कितनी रूचि है। इसके बाद अन्य मार्गों पर बसें संचालित करने की रूपरेखा तैयार की जाएगी। बसों के संचालन के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय किए जाएंगे। वहीं केशलैस योजना को बढ़ावा देने के लिए कॉन्टेक्ट लैस (बिना संपर्क) टिकटिंग योजना लागू की जाएगी। ताकि यात्री विभिन्न एप के माध्यम से मोबाइल पर ही ऑनलाइन टिकट प्राप्त कर सकें। इसके अलावा यात्रियों को कार्ड खरीदी पर विभिन्न ऑफर भी दिए जाएंगे।
राजधानी के लोगों को दी सुविधा
कोरोना संक्रमण के कारण किए गए लॉकडाउन से बसों का संचालन बंद है। राजधानी में लागों को सुविधाजनक लोक परिवहन सेवा देने के लिए नगरीय बसों के संचालन को मंजूरी दे दी गई है जिसके लिए विभिन्न अनुमोदित मार्गो का चयन किया गया है। बता दे कि, इससे पहले सरकार ने लॉक डाउन खोलने के बाद बसों के संचालन को अनुमति दी थी जिसके आदेश का पालन करते हुए बीसीएलएल द्वारा प्रस्तावित दो मार्गो पर कुल 9 बसें चलाई जाएगी।
बस ऑपरेटरों अभी भी अड़े
अधर प्रदेशभर में 35000 निजी बसों का संचालन बंद है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बसों के संचालन को लेकर आदेश जारी किया था जिसमें कहा था कि, बसों का संचालन 20 अगस्त से हो जाएगा लेकिन इस आदेश को बस ऑपरेटरों ने मानने से इंकार किया था। बस ऑपरेटरों का कहना था कि, जब तक 6 महीने का बकाया टैक्स माफ नहीं किया जाएगा बसे नहीं चलेंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved