भोपाल। राजधानी भोपाल सहित प्रदेशभर में पिछले पांच माह से बसों का संचालन रूका हुआ है। अभी भी यह तय नहीं है कि बसों का संचालन कब तक होगा। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) का कहना है कि फिलहाल 31 अगस्त तक लो फ्लोर बसें चलने के कोई आसार नहीं हैं। उधर, निजी बस संचालकों का कहना है कि जब तक सरकार टैक्स माफ नहीं करेगी, तक तब 35000 बसों का संचालन नहीं होगा। गौरतलब है कि विगत दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि प्रदेश में अब बसों का संचालन पूरी क्षमता के साथ किया जाएगा। लेकिन अभी तक बसें सड़कों पर नहीं उतरी हैं।
बीसीएलएल ने लो फ्लोर बसों का संचालन शुरू करने की तैयारी कर ली है। बीसीएलएल ने शहर में बसों का संचालन करने वाले तीनों बस ऑपरेटरों को बसों की सर्विसिंग के साथ ही अन्य मेंटेनेंस कराने के निर्देश दिए हैं।
लेकिन बसों का संचालन कब से होगा यह अभी तय नहीं हो पाया है। बीसीएलएल के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल 31 अगस्त तक लो फ्लोर बसों के संचालन की उम्मीद नहीं है। अनलॉक होने पर 16 जुलाई को एसआर-1 रूट की पांच बसों के साथ संचालन शुरू किया था। लेकिन, अंतिम लॉकडाउन के चलते बंद हुई बसें अब तक बंद ही हैं।
लोक परिवहन सेवा देने वाले वाहन
35 हजार बसों का संचालन ठप
भोपाल सहित पूरे मध्य प्रदेश में लोक परिवहन व्यवस्था ठप है। 23 मार्च से अब तक प्रदेश के महानगर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर सहित सभी जिलों में 35 हजार यात्री बसों का संचालन पूरी तरह बंद है। शहरों के भीतर सिटी बसों, कैब, मैजिक वाहनों, आटो का संचालन भी यात्रियों की कमी से पटरी पर नहीं आ पा रहा है। कुछेक वाहन कोविड ड्यूटी में लगे हैं। अधिकांश वाहन चालक अब आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved