जबलपुर । केन्ट थानांतर्गत सदर क्षेत्र में रहने वाली युवती को दो साल से शादी का झांसा दे रहे युवक ने बीती रात युवती के घर में घुसकर दुष्कर्म कर किया। आरोपित युवक के कृत्य से व्यथित युवती ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर आरोपित युवक को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है ।
थाना प्रभारी केन्ट विजय तिवारी ने बताया कि मूलत: मंडला निवासी युवती कुछ माह से सदर क्षेत्र में रह रही है, जिसके कल्पेश उईके नामक युवक से प्रेम संबंध थे, कल्पेश द्वारा पिछले दो साल से युवती को शादी करने का कहकर बहलाए रहा, इस बीच युवती ने कई बार कल्पेश से शादी करने की बात कही तो वह किसी न किसी बहाने से बात को टाल देता था। बीती रात कल्पेश ने युवती के घर पहुंचकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा, युवती के विरोध करने पर जबरन शारीरिक संबंध बनाये, इसके बाद युवती ने फिर शादी करने के लिए कहा तो फिर टाल गया।
कल्पेश द्वारा दिए जा रहे धोखे व दुष्कर्म की घटना से परेशान होकर युवती ने बीती रात 12 बजे के लगभग थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने धारा-376 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपित कल्पेश उईक को आज शाम सरगर्मी से तलाश कर हिरासत में ले लिया है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved