छपरा। छपरा में परसा प्रखंड क्षेत्र के बलिगांव पंचायत स्थित चकसहबाज गांव में चुपचाप इश्क लड़ाना प्रेमी को महंगा पड़ गया। प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर रात के अंधेर में पहुंचा था। इसी दौरान परिजनों की नींद खुल गई। परिवारवालों ने ग्रामीणों के सहयोग से प्रेमी को पकड़ लिया। जिसके बाद रविवार को मुखिया माला देवी, पूर्व मुखिया राजकिशोर राय, राजेंद्र राय, पूर्व सरपंच विनोद राय, मोख्तार राय ने पहल करते हुए गांव के मंदिर ले जाकर प्रेमी-प्रेमिका की शादी करा दी।
दहेज मांग रहे थे प्रेमी के घरवाले
दरियापुर प्रखंड क्षेत्र के केवटिया निवासी रामबाबू राय के बेटे सत्येंद्र कुमार का प्रेम संबंध रामबचन राय की पुत्री से काफी दिनों से चल रहा था। कई बार प्रेमिका के पिता ने प्रेमी को अपने परिवारवालों को शादी के लिए तैयार करने का आग्रह किया। लेकिन प्रेमी के घरवाले दहेज के बगैर अपने बेटे की शादी कराने को तैयार नहीं हुए।
लड़की के पिता ने कमरे का दरवाजा बंद कर गांववालों को मौके पर बुला लिया
शुक्रवार रात अचानक सत्येंद्र कुमार अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर रात के अन्धेरे में आ पहुंचा। जिसकी खबर लड़की के पिता को लग गई। लड़की के पिता ने बाहर से कमरे का दरवाजा बंद कर गांववालों को मौके पर बुला लिया। ग्रामीणों ने पंचायत बुलाकर दोनों की शादी गांव स्थित मंदिर में करा दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved